/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/irctc-tour-package-2025-12-15-14-20-29.jpg)
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने फिर यात्रियों के लिए एक खास और बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लॉन्च किया है। Holiday Tour To Coorg Ex Mysore नाम के इस पैकेज में सैलानियों को कर्नाटक के मशहूर हिल स्टेशन कूर्ग की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज के तहत आपको वहां 2 रातें और 3 दिन बिताने का मौका मिलेगा, जिसमें प्राकृतिक नजारों के साथ धार्मिक और पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है।
स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर है कूर्ग
कूर्ग जिसे कोडागु (Kodagu) भी कहा जाता है, कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया (Scotland of India) कहा जाता है क्योंकि यहां की हरियाली, पहाड़ियां, घाटियां और ठंडा मौसम पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह इलाका कॉफी प्लांटेशन, ऑरेंज ग्रोव्स, इलायची और काली मिर्च की खेती के लिए भी जाना जाता है। कावेरी नदी (Cauvery River) का उद्गम स्थल तालाकावेरी भी इसी क्षेत्र में स्थित है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/irctc-tour-package-1-2025-12-15-14-21-40.jpg)
पहले दिन का सफर मैसूर से कूर्ग तक
इस टूर की शुरुआत मैसूर स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट से पिकअप के साथ होगी। इसके बाद यात्री कूर्ग के लिए रवाना होंगे। रास्ते में कुशलनगर और दुबारे (Dubare) जैसे प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को होटल में चेक इन के बाद कूर्ग में रात्रि विश्राम रखा गया है।
दूसरे दिन धार्मिक और प्राकृतिक स्थल शामिल
दूसरे दिन सुबह तालाकावेरी और भागमंडला (Bhagamandala) की यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद एबी फॉल्स (Abbey Falls) और ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) का भ्रमण शामिल है। शाम के समय राजा सीट (Raja’s Seat) में सूर्यास्त देखने का अवसर मिलेगा। इसके बाद होटल में वापस आकर रात बिताई जाएगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/irctc-tour-package-2-2025-12-15-14-22-43.jpg)
तीसरे दिन होगी मैसूर वापसी
तीसरे दिन सुबह होटल से चेकआउट के बाद यात्रियों को मैसूर स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट पर ड्रॉप किया जाएगा। इस तरह 2 रात और 3 दिन का यह टूर पूरा होगा।
इतना आएगा खर्च
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रोजाना यात्रा की सुविधा दी जा रही है। हर दिन केवल 6 सीटें उपलब्ध रहेंगी। सेडान कार (Sedan) कैटेगरी में सिंगल शेयरिंग का किराया 26,040 रुपए प्रति व्यक्ति है। ट्विन शेयरिंग के लिए 13,280 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 9,520 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए बेड के साथ 4,230 रुपए और बिना बेड 3,360 रुपए प्रति बच्चा किराया रखा गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/irctc-tour-package-3-2025-12-15-14-25-48.jpg)
रहने और सुविधाओं का पूरा इंतजाम
कूर्ग में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था Hotel Le Coorg या इसी श्रेणी के होटल में की जाएगी। पैकेज में एसी वाहन (AC Vehicle) से साइटसीन और ट्रांसफर, होटल में रात्रि विश्राम, दो दिन का कॉम्प्लिमेंट्री ब्रेकफास्ट, टोल टैक्स, पार्किंग, ड्राइवर भत्ता, स्टेट परमिट शुल्क और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल हैं।
किन खर्चों का होगा अलग भुगतान
इस टूर पैकेज में व्यक्तिगत खर्च जैसे टेलीफोन, लॉन्ड्री, ड्रिंक्स, पोर्टरेज, कैमरा और वीडियो एंट्री फीस शामिल नहीं हैं। तय कार्यक्रम से किसी भी तरह का बदलाव होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए अतिरिक्त बेड की आवश्यकता होने पर अलग से चार्ज लागू किया जाएगा। यह पैकेज ग्रुप और कस्टमाइज्ड टूर के लिए भी उपलब्ध है, जिसके लिए आईआरसीटीसी बेंगलुरु ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/irctc-tour-package-4-2025-12-15-14-28-52.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें