Advertisment

IRCTC Tour Package: सर्दियों की छुट्टियों को घर बैठकर न करें बर्बाद, इस शानदार टूर पैकेज से करें 'भारत के स्कॉटलैंड' की सैर

आईआरसीटीसी ने मैसूर से कूर्ग के लिए 2 रात 3 दिन का किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें होटल, ट्रांसफर और साइटसीन शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने फिर यात्रियों के लिए एक खास और बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लॉन्च किया है। Holiday Tour To Coorg Ex Mysore नाम के इस पैकेज में सैलानियों को कर्नाटक के मशहूर हिल स्टेशन कूर्ग की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज के तहत आपको वहां 2 रातें और 3 दिन बिताने का मौका मिलेगा, जिसमें प्राकृतिक नजारों के साथ धार्मिक और पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है।

Advertisment

स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर है कूर्ग

कूर्ग जिसे कोडागु (Kodagu) भी कहा जाता है, कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया (Scotland of India) कहा जाता है क्योंकि यहां की हरियाली, पहाड़ियां, घाटियां और ठंडा मौसम पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह इलाका कॉफी प्लांटेशन, ऑरेंज ग्रोव्स, इलायची और काली मिर्च की खेती के लिए भी जाना जाता है। कावेरी नदी (Cauvery River) का उद्गम स्थल तालाकावेरी भी इसी क्षेत्र में स्थित है।

IRCTC Tour Package (1)
कूर्ग की ये वादियां बहुत खूबसूरत हैं।

ये भी पढ़ें- Rent Agreement Rules 2025: मकान मालिकों की मनमानी अब और नहीं! रेंट एग्रीमेंट रुल-2025 से किराएदारों को बड़ी राहत, जानिए पूरा नियम

पहले दिन का सफर मैसूर से कूर्ग तक

इस टूर की शुरुआत मैसूर स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट से पिकअप के साथ होगी। इसके बाद यात्री कूर्ग के लिए रवाना होंगे। रास्ते में कुशलनगर और दुबारे (Dubare) जैसे प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को होटल में चेक इन के बाद कूर्ग में रात्रि विश्राम रखा गया है।

Advertisment

दूसरे दिन धार्मिक और प्राकृतिक स्थल शामिल

दूसरे दिन सुबह तालाकावेरी और भागमंडला (Bhagamandala) की यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद एबी फॉल्स (Abbey Falls) और ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) का भ्रमण शामिल है। शाम के समय राजा सीट (Raja’s Seat) में सूर्यास्त देखने का अवसर मिलेगा। इसके बाद होटल में वापस आकर रात बिताई जाएगी।

IRCTC Tour Package (2)
इस पैकेज में सैलानियों को कर्नाटक के मशहूर हिल स्टेशन कूर्ग की सैर कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Ozempic Price India: वजन कम करने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में आ गई वेट लॉस की दवा, जानें क्या है कीमत, कैसे करती है काम

Advertisment

तीसरे दिन होगी मैसूर वापसी

तीसरे दिन सुबह होटल से चेकआउट के बाद यात्रियों को मैसूर स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट पर ड्रॉप किया जाएगा। इस तरह 2 रात और 3 दिन का यह टूर पूरा होगा।

इतना आएगा खर्च

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रोजाना यात्रा की सुविधा दी जा रही है। हर दिन केवल 6 सीटें उपलब्ध रहेंगी। सेडान कार (Sedan) कैटेगरी में सिंगल शेयरिंग का किराया 26,040 रुपए प्रति व्यक्ति है। ट्विन शेयरिंग के लिए 13,280 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 9,520 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए बेड के साथ 4,230 रुपए और बिना बेड 3,360 रुपए प्रति बच्चा किराया रखा गया है।

IRCTC Tour Package (3)
सेडान कार कैटेगरी में सिंगल शेयरिंग का किराया 26,040 रुपए प्रति व्यक्ति है।
Advertisment

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission Date: क्या जनवरी से बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग से जुड़े अब तक के सभी जरूरी अपडेट

रहने और सुविधाओं का पूरा इंतजाम

कूर्ग में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था Hotel Le Coorg या इसी श्रेणी के होटल में की जाएगी। पैकेज में एसी वाहन (AC Vehicle) से साइटसीन और ट्रांसफर, होटल में रात्रि विश्राम, दो दिन का कॉम्प्लिमेंट्री ब्रेकफास्ट, टोल टैक्स, पार्किंग, ड्राइवर भत्ता, स्टेट परमिट शुल्क और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल हैं।

किन खर्चों का होगा अलग भुगतान

इस टूर पैकेज में व्यक्तिगत खर्च जैसे टेलीफोन, लॉन्ड्री, ड्रिंक्स, पोर्टरेज, कैमरा और वीडियो एंट्री फीस शामिल नहीं हैं। तय कार्यक्रम से किसी भी तरह का बदलाव होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। बच्चों के लिए अतिरिक्त बेड की आवश्यकता होने पर अलग से चार्ज लागू किया जाएगा। यह पैकेज ग्रुप और कस्टमाइज्ड टूर के लिए भी उपलब्ध है, जिसके लिए आईआरसीटीसी बेंगलुरु ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisment
IRCTC Tour Package (4)
इस टूर पैकेज में व्यक्तिगत खर्च जैसे टेलीफोन, लॉन्ड्री, ड्रिंक्स, पोर्टरेज, कैमरा और वीडियो एंट्री फीस शामिल नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Awarapan-2 First Look: आवारापन-2 के सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक वायरल, 19 साल बाद लौट रहा इस कल्ट फिल्म का सिक्वल

 

IRCTC IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package Booking Best IRCTC Tour Packages 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें