Advertisment

Awarapan-2 First Look: आवारापन-2 के सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक वायरल, 19 साल बाद लौट रहा इस कल्ट फिल्म का सिक्वल

मोस्ट अवेटेड आवारापन-2 के शूटिंग सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक वायरल होने की खबर से सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
Awarapan 2

Awarapan-2 First Look: बॉलीवुड में इन दिनों अगर किसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है, तो वह है इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म आवारापन-2 (Awarapan-2)। 2007 में आई फिल्म आवारापन भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन समय के साथ यह एक कल्ट फिल्म बन गई। अब करीब 19 साल बाद इसके सीक्वल की शूटिंग चल रही है। इसी बीच फिल्म के सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर लीक होने की खबर सामने आई है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं।

Advertisment

सेट से सामने आई तस्वीर शूटिंग की तस्वीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवारापन-2 की शूटिंग इस समय तेजी से चल रही है और मेकर्स इसे अगले साल अप्रैल से पहले पूरा करने की योजना में हैं। इसी दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे फिल्म के शूटिंग सेट से जुड़ा बताया जा रहा है। इस तस्वीर में इमरान हाशमी लेदर जैकेट, काली टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि दिशा पाटनी सिंपल प्रिंटेड एथनिक सूट में दिखाई दे रही हैं। दोनों का यह लुक फिल्म के टोन को लेकर कई तरह के कयासों को जन्म दे रहा है।

Awarapan 2 (1)
साल 2007 में आई थी आवारापन फिल्म को अब कल्ट फिल्म का दर्जा मिला हुआ है।
Advertisment

ये भी पढ़ें- Ozempic Price India: वजन कम करने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में आ गई वेट लॉस की दवा, जानें क्या है कीमत, कैसे करती है काम

मेकर्स की ओर से नहीं आई पुष्टि

हालांकि इस वायरल तस्वीर को लेकर अब तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि यह तस्वीर वास्तव में शूटिंग सेट की है या किसी और मौके की। इसके बावजूद फैंस इसे फिल्म का फर्स्ट लुक मानकर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी नई जानकारियों का इंतजार कर रहे हैं।

Awarapan 2 (2)
आवारापन-2 में इमरान हाशमी और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Rent Agreement Rules 2025: मकान मालिकों की मनमानी अब और नहीं! रेंट एग्रीमेंट रुल-2025 से किराएदारों को बड़ी राहत, जानिए पूरा नियम

Advertisment

शिवम के किरदार में लौट रहे हैं इमरान हाशमी

आवारापन-2 के जरिए इमरान हाशमी एक बार फिर शिवम के आइकॉनिक किरदार में वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। इमरान हाशमी ने 24 मार्च को सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर कर फिल्म के सीक्वल की आधिकारिक पुष्टि की थी, जिसके बाद से ही फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission Date: क्या जनवरी से बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग से जुड़े अब तक के सभी जरूरी अपडेट

दिशा पाटनी के साथ नई रोमांटिक जोड़ी

इस फिल्म में दिशा पाटनी को इमरान हाशमी के अपोजिट कास्ट किया गया है। पहली बार दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आवारापन-2 को एक रोमांटिक ड्रामा के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसमें प्यार, दर्द और इमोशन का गहरा तड़का देखने को मिलेगा।

Advertisment

कब रिलीज होगी फिल्म

जहां 2007 में आई आवारापन का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, वहीं इसके सीक्वल का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं। फिल्म को अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है।

Awarapan 2 (3)
आवारापन-2 को बॉलीवुड निर्देशन नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- EPFO Update: नौकरी बदलते ही अपने आप ट्रांसफर होगा पीएफ, ईपीएफओ का नया सिस्टम जल्द होगा लागू, जानें पूरी डिटेल

disha patani emraan hashmi Awarapan-2 First Look Awarapan 2 Awarapan 2 Shooting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें