/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/awarapan-2-2025-12-15-12-13-44.jpg)
Awarapan-2 First Look: बॉलीवुड में इन दिनों अगर किसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है, तो वह है इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म आवारापन-2 (Awarapan-2)। 2007 में आई फिल्म आवारापन भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन समय के साथ यह एक कल्ट फिल्म बन गई। अब करीब 19 साल बाद इसके सीक्वल की शूटिंग चल रही है। इसी बीच फिल्म के सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर लीक होने की खबर सामने आई है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे हैं।
#EmraanHashmi and #DishaPatani from the sets of #Awarapan2 💥💥💥
— ABID KKC ~Awarapan 2~ 3rd April 2026 🕊️❤️ (@KkcAbid) December 14, 2025
imagine the havoc it will unleash when it hits theatres on April 3... 💥💥💥 pic.twitter.com/FCUklb6bOz
सेट से सामने आई तस्वीर शूटिंग की तस्वीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवारापन-2 की शूटिंग इस समय तेजी से चल रही है और मेकर्स इसे अगले साल अप्रैल से पहले पूरा करने की योजना में हैं। इसी दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे फिल्म के शूटिंग सेट से जुड़ा बताया जा रहा है। इस तस्वीर में इमरान हाशमी लेदर जैकेट, काली टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि दिशा पाटनी सिंपल प्रिंटेड एथनिक सूट में दिखाई दे रही हैं। दोनों का यह लुक फिल्म के टोन को लेकर कई तरह के कयासों को जन्म दे रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/awarapan-2-1-2025-12-15-12-16-14.jpg)
मेकर्स की ओर से नहीं आई पुष्टि
हालांकि इस वायरल तस्वीर को लेकर अब तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि यह तस्वीर वास्तव में शूटिंग सेट की है या किसी और मौके की। इसके बावजूद फैंस इसे फिल्म का फर्स्ट लुक मानकर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी नई जानकारियों का इंतजार कर रहे हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/awarapan-2-2-2025-12-15-12-17-55.jpg)
शिवम के किरदार में लौट रहे हैं इमरान हाशमी
आवारापन-2 के जरिए इमरान हाशमी एक बार फिर शिवम के आइकॉनिक किरदार में वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। इमरान हाशमी ने 24 मार्च को सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर कर फिल्म के सीक्वल की आधिकारिक पुष्टि की थी, जिसके बाद से ही फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
दिशा पाटनी के साथ नई रोमांटिक जोड़ी
इस फिल्म में दिशा पाटनी को इमरान हाशमी के अपोजिट कास्ट किया गया है। पहली बार दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आवारापन-2 को एक रोमांटिक ड्रामा के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसमें प्यार, दर्द और इमोशन का गहरा तड़का देखने को मिलेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म
जहां 2007 में आई आवारापन का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, वहीं इसके सीक्वल का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं। फिल्म को अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/awarapan-2-3-2025-12-15-12-19-34.jpg)
ये भी पढ़ें- EPFO Update: नौकरी बदलते ही अपने आप ट्रांसफर होगा पीएफ, ईपीएफओ का नया सिस्टम जल्द होगा लागू, जानें पूरी डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें