Advertisment

Ozempic Price India: वजन कम करने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में आ गई वेट लॉस की दवा, जानें क्या है कीमत, कैसे करती है काम

भारत की केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन CDSCO (Central Drugs Standard Control Organization) ने अक्टूबर 2024 में Ozempic को टाइप-2 डायबिटीज वाले वयस्कों के लिए मंजूरी दी थी।

author-image
anurag dubey
Ozempic Price India

Ozempic Price India

Ozempic Price India: भारत में वजन घटाने और डायबिटीज नियंत्रण के लिए बड़ी हेल्थ अपडेट सामने आई है। डेनमार्क की दवा निर्माता कंपनी Novo Nordisk (Novo Nordisk) ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित दवा Ozempic (Ozempic) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। यह दवा दुनिया के कई देशों में पहले से ही काफी लोकप्रिय है और अब भारतीय मरीजों के लिए भी उपलब्ध हो गई है।

Advertisment

कितनी है Ozempic की कीमत?

कंपनी ने भारत में तीन डोज के साथ यह दवा उपलब्ध कराई है—0.25 mg, 0.5 mg और 1 mg। कीमतें इस प्रकार हैं:

  • 0.25 mg: 2,200 रुपये प्रति सप्ताह / 8,800 रुपये प्रति माह

  • 0.5 mg: 10,170 रुपये प्रति माह

  • 1 mg: 11,175 रुपये प्रति माह, यह एक साप्ताहिक इंजेक्शन है, जिसे टाइप-2 डायबिटीज के मरीज कुछ सालों से अमेरिका सहित कई देशों में इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP ESMA Rules 2025: पूरे UP में अगले 6 महीने के लिए एस्मा लागू, कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं कर सकेंगे हड़ताल

Advertisment

भारत में किसने दी मंजूरी?

भारत की केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन CDSCO (Central Drugs Standard Control Organization) ने अक्टूबर 2024 में Ozempic को टाइप-2 डायबिटीज वाले वयस्कों के लिए मंजूरी दी थी। अमेरिकी FDA (Food and Drug Administration) के अनुसार, यह दवा डाइट और व्यायाम के साथ मिलकर ब्लड शुगर कंट्रोल में और भी प्रभावी हो जाती है। साथ ही यह दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी मदद करती है।

यह भी पढ़ें:Lalitpur Farzi Doctor: डॉक्टर बनकर तीन साल तक लोगों की जान से खेलता रहा युवक, जीजा की डिग्री का किया गलत इस्तेमाल, बहन ने खोली पोल

कैसे काम करता है Ozempic?

यह दवा शरीर में मौजूद प्राकृतिक हार्मोन GLP-1 (Glucagon-like Peptide-1) की तरह काम करती है।

Advertisment
  • ब्लड शुगर बढ़ने पर इंसुलिन बढ़ाती है

  • पेट खाली होने की प्रक्रिया को धीमा करती है

  • लंबे समय तक भूख कम रखती है। 

यह भी पढ़ें:Lucknow ED Action: लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ED की रेड, कफ सिरप सिंडिकेट पर ED का शिकंजा, छह राज्यों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

क्या हैं Ozempic के साइड इफेक्ट?

हालांकि Ozempic वजन कम करने और शुगर कंट्रोल में काफी असरदार मानी जाती है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आए हैं:

Advertisment
  • अग्न्याशय में सूजन का खतरा (Pancreatitis)

  • पित्ताशय से जुड़ी परेशानियां (Gallbladder Issues)

  • मतली, उल्टी, कब्ज

  • पेट में दर्द और दस्त, हालांकि, डॉक्टर की सलाह के बाद आप ले सकते हैं।  

Ozempic Price India Weight Loss Medicine Ozempic Novo Nordisk Ozempic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें