
Varanasi Police Bribery: वाराणसी में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने दहेज उत्पीड़न केस में नाम हटाने के बदले घूस मांगने वाले चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
घूस मांगने का आरोप और धमकी का खेल

मामला सिगरा थाना (Sigra Police Station) क्षेत्र के विद्यापीठ चौकी (Vidyapeeth Outpost) से जुड़ा है। यहां तैनात चौकी इंचार्ज दारोगा शिवाकर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में नाम हटाने के एवज में पीड़ित से 50 हजार रुपये की घूस मांगी थी। आरोप है कि रकम न देने पर दारोगा पीड़ित को गंभीर धाराएं बढ़ाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा था। Anti corruption action UP
पीड़ित की शिकायत पर बिछाया गया जाल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/varanasi-anti-corruption-daroga-sipahi-bribery-case-hindi-news-zxc-2026-01-28-23-10-05.jpg)
पीड़ित प्रहलाद गुप्ता ने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत के बाद टीम ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। तय योजना के तहत पीड़ित ने 20 हजार रुपये दारोगा को दिए, इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर दारोगा शिवाकर मिश्रा और सिपाही गौरव द्विवेदी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें - Magh Mela: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा माघ मेला, बोेले- ‘दिल में दुख हो तो संगम भी शांति नहीं देता’
विद्यापीठ चौकी से जुड़ा है मामला
पकड़ा गया दारोगा शिवाकर मिश्रा सिगरा थाना क्षेत्र की विद्यापीठ चौकी का प्रभारी था। कार्रवाई के दौरान उसके साथ मौजूद सिपाही गौरव द्विवेदी की भूमिका भी सामने आई, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। Varanasi daroga caught taking bribe
ये भी पढ़ें - अलंकार अग्निहोत्री विवाद: नोटिस के बाद भी निलंबित अधिकारी ने नहीं छोड़ा सरकारी आवास, राम जनम यादव बने नए सिटी मजिस्ट्रेट
लालपुर पांडेयपुर थाने में पूछताछ जारी
एंटी करप्शन टीम दोनों आरोपियों को लालपुर पांडेयपुर थाना (Lalpur Pandeypur Police Station) लेकर पहुंची, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि घूसखोरी के इस मामले में और कौन-कौन शामिल है और पहले भी इस तरह की वसूली की गई है या नहीं।
ये भी पढ़ें - CUSAT CAT 2026: यूजी-पीजी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 मार्च तक करें आवेदन, ये देखें लिंक
ये भी पढ़ें - कोडीन कफ सिरप मामला: गाजीपुर में फरार आरोपी शुभम सिंह की 1.85 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us