Advertisment

CUSAT CAT 2026: यूजी-पीजी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 मार्च तक करें आवेदन, ये देखें लिंक

CUSAT CAT 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। परीक्षा 9 से 11 मई 2026 तक ऑनलाइन मोड में होगी। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए BTech, MTech, MSc, MA, LLB और PhD समेत कई कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2026 है।

author-image
Shaurya Verma
CUSAT CAT Registration 2026 Admission UG PG Entrance Exam hindi news zxc

CUSAT CAT 2026:  कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Cochin University of Science and Technology – CUSAT) ने CUSAT कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUSAT CAT 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.cusat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा देशभर में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी। CUSAT CAT 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च 2026 तय की गई है।

Advertisment

9 से 11 मई तक होगी परीक्षा

CUSAT CAT 2026 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test – CBT) होगी, जिसका आयोजन 9 मई से 11 मई 2026 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से BTech, MTech, MSc, MA, LLB और PhD समेत कई प्रमुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमैनिटीज और लॉ जैसे विभिन्न स्ट्रीम्स के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। BTech कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।

CUSAT CAT 2026 की मुख्य जानकारी नीचे दी गई टेबल में देखी जा सकती है:

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामCUSAT Common Admission Test (CAT) 2026
यूनिवर्सिटीCochin University of Science and Technology (CUSAT)
शैक्षणिक सत्र2025–26
आधिकारिक वेबसाइटadmissions.cusat.ac.in
कोर्स लेवलUG और PG
उपलब्ध प्रोग्रामBTech, MTech, MSc, MA, LLB, PhD
परीक्षा मोडऑनलाइन (Computer Based Test)
परीक्षा तिथि9 मई से 11 मई 2026

एप्लाई करने के लिए देने होंगे इतने पैसे

CUSAT CAT 2026 आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1500 रुपये, जबकि SC/ST वर्ग के लिए 700 रुपये रखा गया है। NRI उम्मीदवारों को 5000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं PhD के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। अतिरिक्त टेस्ट के लिए सामान्य वर्ग को 500 रुपये और SC/ST को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। CUSAT Admission 2026

Advertisment

यहां से करे एप्लाई 

CUSAT CAT 2026 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को admissions.cusat.ac.in वेबसाइट पर जाकर ‘CAT 2026 Registration Apply Here’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जरूरी व्यक्तिगत विवरण भरने होंगे, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, पसंदीदा कोर्स चुनना होगा और ऑनलाइन फीस जमा कर टेस्ट सेंटर का चयन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर सकते हैं। CUSAT CAT Registration

CUSAT CAT 2026 CUSAT CAT Registration CUSAT Admission 2026
Advertisment
चैनल से जुड़ें