/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/alankar-agnihotri-controversy-bareilly-city-magistrate-change-suspension-hindi-zxc-2026-01-28-15-22-58.png)
Alankar Agnihotri Controversy: बरेली में निलंबित पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने अभी भी अपना सरकारी आवास नहीं खाली किया है। पद से इस्तीफा देने के तीसरे दिन बुधवार को सुबह जिला प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया। वहीं दूसरी ओर राम जनम यादव ने बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का पदभार संभाल लिया है। Alankar Agnihotri Protest
सरकारी आवास पर मौजूद अलंकार अग्निहोत्री
निलंबित अलंकार अग्निहहोत्री ने पद से इस्तीफा देने को तीसरे दिन भी सरकारी आवास खाली नहीं किया है। बुधवार सुबह को जिला प्रशासन ने उनके सरकारी आवास के गेट पर निलंबन से जुड़ा नोटिस चस्पा किया है। बावजूद इसके वह अभी भी सरकारी आवास में जमें हुए हैं। उनके आवास के बाहर अभी भी हलचल बनी हुई है। Alankar Agnihotri resignation
हाउस अरेस्ट किए अलंकार अग्निहोत्री
निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री (Alankar Agnihotri Suspend) को मंगलवार रात को ADM कैंपस में हाउस अरेस्ट कर के रखा गया है और उन्हें कहीं भी जाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि प्रशासन ने उन्हें कहीं गोपनीय स्थान पर ले जा सकता है। पूरी रात उनके समर्थक ADM कैंपस के बाहर ही डटे रहे। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बवल भी तैनात है। | Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri
नए सिटी मजिस्ट्रेट को मिला चार्ज
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अपर उप जिलाधिकारी सदर राम जनम यादव को सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज सौंप दिया गया है। इसी दौरान ADM सिटी सौरभ दुबे भी सिटी मजिस्ट्रेट आवास के गेट पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की निगरानी की।
ये भी पढ़ें - Magh Mela: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा माघ मेला, बोेले- ‘दिल में दुख हो तो संगम भी शांति नहीं देता’
इस्तीफे से निलंबन तक का घटनाक्रम
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद 2019 बैच के PCS अधिकारी अलंकार अग्नहोत्री ने सार्वजनिक रूप से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। इस्तीफे की वजह उन्होंने UGC बिल और शंकराचार्य से जुड़े मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार का नीति बताई थी। इसी दिन शाम को वह जिलाधिकारी से मिलने उनके आवास पर गए थे, जहां पर उन्होंने 45 मिनट तक बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि इस घटना के घंटो बाद देर रात उन्हें निलंबित कर दिया गया था और शामली के कलेक्टर कार्यालय से अटैच कर दिया गया। मामले की जांच मंडलायुक्त बरेली को सौंपी गई।
ये भी पढ़ें - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले: जो लोग दंगाइयों के हमपरस्त, उनके सामने नाक रगड़ते थे, वे नाराज और बेचैन हैं
मंगलवार को सड़क से कलक्ट्रेट तक हंगामा
निलंबन के बाद मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री का रुख और ज्यादा आक्रामक नजर आया। सुबह उन्हें समर्थकों के साथ उनके सरकारी आवास पर हाउस अरेस्ट (House Arrest) किया गया था। 11 बजे के आसपास जब उन्होंने आवास का पहला गेट बंद देखा तो मुख्य गेट की ओर बढ़े। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने गेट खोल दिया, जिसके बाद वह समर्थकों के साथ सीधे कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां गेट बंद होने पर वह जमीन पर धरने पर बैठ गए। सड़क से लेकर कलक्ट्रेट तक करीब पांच घंटे तक हल्ला बोल की स्थिति बनी रही। शाम को वह वापस अपने सरकारी आवास लौटे, जहां उन्हें दोबारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
ये भी पढ़ें - अब डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा: सीएम योगी पर शंकराचार्य की टिप्पणी के आहत अधिकारी, बोले– योगी मेरे बॉस हैं
ये भी पढ़ें - Alankar Agnihotri Controversy: अलंकार अग्निहोत्री को निजी वाहन से बरेली के बाहर ले जाया गया, समर्थकों का लगा जमावड़ा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us