/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/ghazipur-codeine-cough-syrup-case-shubham-singh-property-freeze-udpate-hindi-zxc-2026-01-28-20-02-25.jpg)
Codiene Cough Syrup Case Udpate: उत्तर प्रदेश के कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में गाजीपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम सिंह की 1.85 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी है। शुभम सिंह कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। Ghazipur Codeine Cough Syrup Illegal Trade
संपत्ति फ्रीज कर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी शुभम सिंह की 1.85 करोड़ की संपत्ति फ्रीज करने का दावा किया है। बता दें कि ये संपत्ति भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के धीरजोकपुर गांव में हैं। ये संपत्ति शुभम की मां नीलम देवी के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने बताया ये कदम आरोपी पर दबाव बनाने और अवैध कमाई की जांच को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है। Codeine Cough Syrup Smuggling Case
नित्यांश मेडिकल एजेंसी का मालिक है आरोपी
पुलिस के अनुसार शुभम सिंह गाजीपुर की नित्यांश मेडिकल एजेंसी का मालिक है। वह मुख्य रूप से कोडीन कफ सिरप की अवैध कालाबाजारी में शामिल था। फिलहाल आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें - CUSAT CAT 2026: यूजी-पीजी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 मार्च तक करें आवेदन, ये देखें लिंक
छह मेडिकल फर्मों पर दर्ज हुआ था केस
इस पूरे मामले में नित्यांश मेडिकल एजेंसी समेत गाजीपुर की कुल 6 मेडिकल फर्मो के खिलाफ सदल कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। ये केस FSDA के ड्रग इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया था। इन सभी फर्मों पर कोडीन कफ सिरप के अवैध भंडारण और सप्लाई के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अलंकार अग्निहोत्री विवाद: नोटिस के बाद भी निलंबित अधिकारी ने नहीं छोड़ा सरकारी आवास, राम जनम यादव बने नए सिटी मजिस्ट्रेट
एसपी गाजीपुर ने दी कार्रवाई की जानकारी
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ईरज राजा ने बताया कि कोडीन कफ सिरप गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी शुभम सिंह की संपत्ति को अस्थायी रूप से फ्रीज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Magh Mela: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा माघ मेला, बोेले- ‘दिल में दुख हो तो संगम भी शांति नहीं देता’
ये भी पढ़ें - UGC का विरोध: पीलीभीत में मुंडन करा कर किया यूजीसी के नए नियमों का विरोध, 'काला कानून वापस लो' के लगाए नारे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us