/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/codeine-cough-syrup-smuggling-case-shubham-jaiswal-four-others-25-thousand-bounty-hindi-zxc-2025-12-30-17-59-37.jpg)
Codeine Syrup Smuggling Case: सोनभद्र पुलिस ने कफ सिरप तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्य सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
फरार आरोपियों पर कसा शिकंजा
सोनभद्र में कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी तस्करी का खुलासा होने के बाद पुलिस अब फरार आरोपियों (Shubham Jaiswal gang) पर कार्रवाई तेज कर चुकी है। मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के अलावा भदोही निवासी निशांत उर्फ रवि गुप्ता, वाराणसी के विजय गुप्ता और सहारनपुर के विशाल उपाध्याय पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस और एसआईटी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। Sonbhadra police action
चेकिंग के दौरान पकड़ी गई थी खेप
यह पूरा मामला 18 अक्तूबर की रात सामने आया था, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कंटेनर रोके। इन कंटेनरों में चिप्स और नमकीन की पेटियों के पीछे छिपाकर भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप ले जाया जा रहा था। जांच आगे बढ़ी तो रांची और गाजियाबाद से भी छह ट्रकों में इसी तरह की खेप पकड़ी गई।
मामले में सामने आया कि वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स इस पूरे नेटवर्क का केंद्र थी, जो फर्जी drug licence के जरिए करोड़ों शीशियों की आपूर्ति कागजों पर दिखा रही थी। cough syrup trafficking case
फर्जी फर्मों का नेटवर्क कई राज्यों में
एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा गठित एसआईटी की जांच में पता चला कि शैली ट्रेडर्स का नेटवर्क केवल सोनभद्र या वाराणसी तक सीमित नहीं था। फर्जी दस्तावेजों की मदद से आसपास के जिलों और अन्य राज्यों में भी कफ सिरप की सप्लाई दिखाई गई थी। सोनभद्र में दो फर्में भी इसी जालसाजी का हिस्सा पाई गईं, जिनके खिलाफ औषधि नियंत्रण विभाग ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में सत्यम नामक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें - LG UltraGear EVO Monitors: गेमर्स के लिए खुशखबरी ! LG लाया दुनिया का पहला 5K Mini LED गेमिंग मॉनिटर, देखें क्या है खासियत
कोलकाता से पकड़ा गया था भोला जायसवाल
मुख्य आरोपी शुभम के पिता भोला जायसवाल को कुछ दिन पहले कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। भोला और सत्यम से पूछताछ में कई नए नाम सामने आए, जिनमें भदोही के निशांत उर्फ रवि गुप्ता, वाराणसी के विजय गुप्ता और सहारनपुर निवासी विशाल उपाध्याय शामिल हैं। इन सभी ने फर्जी फर्मों के माध्यम से क फ सिरप की सप्लाई दिखाने में भूमिका निभाई थी।
एसआईटी और स्थानीय पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक चारों आरोपी फरार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू
एसपी का बयान
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी में शामिल मुख्य सरगना शुभम जायसवाल और उसके तीन साथियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना को गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने पर नजदीकी थाने को सूचित करें।
ये भी पढ़ें - कोडीन कफ सिरप की सप्लाई के खिलाफ FSDA का एक्शन: 52 जिलों में छापेमारी, नॉन-मेडिकल इस्तेमाल का खुलासा, इन फर्मों पर FIR
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें