/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/new-poster-1-69-2025-12-27-13-30-43.png)
BSNL New Year Offer: नए साल से पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसने निजी कंपनियों की टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए पहचानी जाने वाली BSNL ने अपने 251 रुपये के प्लान में पूरे 100GB डेटा का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एंटरटेनमेंट भी दिया जा रहा है।
इस ऑफर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि BSNL ने जियो और एयरटेल को सीधी टक्कर दे दी है, क्योंकि इस कीमत में कोई भी निजी कंपनी इतना डेटा नहीं दे रही। आइए जानते हैं प्लान के बारे में पुरी डिटेल।
BSNL के 251 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/bsnl-new-year-offer-2025-12-27-13-31-39.jpg)
BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि BSNL कार्निवल प्लान के तहत यूजर्स को ₹251 में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री BiTV एंटरटेनमेंट पैक मिलेगा। BiTV पैक के जरिए यूजर्स को 400+ लाइव टीवी चैनल और फ्री OTT कंटेंट का एक्सेस भी मिलेगा। यह ऑफर 24 दिसंबर से शुरू हो चुका है और 31 जनवरी 2026 तक वैध रहेगा।
इन प्लान्स में भी मिल रहा एक्स्ट्रा डेटा
नए साल के मौके पर BSNL ने सिर्फ 251 रुपये वाला प्लान ही नहीं, बल्कि अपने कुछ दूसरे लोकप्रिय रिचार्ज प्लान्स में भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ज्यादा डेटा देना शुरू कर दिया है।
BSNL के ये प्लान शामिल हैं
₹225, ₹347, ₹485 , ₹2,399 का प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स में पहले जहां 2GB/दिन मिलता था वप अब 2.5GB/दिन मिलेगा। जो 2.5GB/दिन मिलता था वो अब 3GB/दिन मिलेगा। यानि यूजर्स को बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ज्यादा इंटरनेट का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोना हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड, 1.40 लाख के पार हुआ गोल्ड, जानें आज के ताजा रेट
जियो-एयरटेल क्यों नहीं कर पा रहे मुकाबला?
अगर निजी कंपनियों के प्लान्स की बात करें तो फिलहाल जियो और एयरटेल के पास BSNL के 251 रुपये वाले प्लान जैसा कोई ऑफर नहीं है।Jio का ₹299 प्लान में 28 दिन वैलिडिटी और कुल 42GB डेटा, अनलिमिटेड कालिंग, 100 SMS प्रतिदिन मिलता है, वहीं Airtel के ₹299 प्लान में 28 दिन वैलिडिटी में रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और Perplexity Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। इन दोनों प्लान्स की तुलना में BSNL का 251 रुपये वाला ऑफर कहीं ज्यादा किफायती नजर आता है।
ये भी पढ़ें : Vastu Tips 2026: नए साल के पहले दिन घर के बाहर रखें ये एक चीज, पूरे साल बनी रहेगी सुख-शांति और रौनक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें