Advertisment

वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू

नए साल पर वृंदावन में भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी तक रूट डायवर्जन और नई पार्किंग व्यवस्था लागू की है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रोका गया है।

author-image
Shaurya Verma
_Vrindavan New Year Traffic Diversion Banke Bihari Mandir darshan hindi zxc

Vrindavan Traffic Diversion: वृंदावन में नए साल पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा रूट डायवर्जन लागू किया है। ब्रज भ्रमण (Brij darshan traffic plan) के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग से लेकर प्रतिबंधित मार्गों तक विस्तृत व्यवस्था की गई है। यह पूरी व्यवस्था एक जनवरी तक प्रभावी रहेगी। हर साल की तरह इस बार भी 25 दिसंबर से 5 जनवरी (New Year Vrindavan traffic Diversion) तक लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की उम्मीद है।

Advertisment

भीड़ नियंत्रण के लिए कई मार्गों पर रोक 

यातायात पुलिस ने छटीकरा से वृंदावन की ओर जाने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग से भारी वाहन और बड़ी बसें वृंदावन की ओर नहीं बढ़ सकेंगी। रुकमणि विहार गोलचक्कर से भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। मथुरा-वृंदावन रोड पर सौ सैया के आगे भारी, कमर्शियल और चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोका गया है। पानीगांव, वृंदावन कट, पानी घाट तिराहा और परिक्रमा मार्ग की ओर भी वाहनों पर सख्त रोक रहेगी। Mathura Vrindavan traffic update

एक्सप्रेस वे से आने वालों के लिए डायवर्जन

यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन होकर हाइवे जाने वाले भारी वाहनों को राया कट से मथुरा-बरेली हाइवे की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह हाइवे से वृंदावन होकर एक्सप्रेसवे जाने वाले भारी वाहन बाद पुल की ओर मोड़े जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे और मथुरा शहर की दिशा से आने वाले चार पहिया वाहन केवल सौ सैया अस्पताल तक ही आ सकेंगे। छटीकरा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की कारें मल्टीलेवल पार्किंग तक ही पहुंच पाएंगी, जबकि नगर निगम की electric buses केवल रुकमणि विहार गोलचक्कर तक जाकर वापस लौटेंगी।

Advertisment

मथुरा से आने वालों की पार्किंग व्यवस्था

यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शिवा ढाबा, भोपत ढाबा, पैराग्लाइडिंग एरिया, पानी गांव पशु पैठ, पवन हंस हेलिपैड, मंडी पार्किंग और दारुक पार्किंग में रोका जाएगा। मथुरा शहर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियाँ चौहान पार्किंग, एमवीडीए पार्किंग, मंडी पार्किंग, आईटीआई कॉलेज पार्किंग और पागल बाबा अस्पताल के पास बने पार्किंग स्थल में लगेंगी।  banke bihari temple

यह भी पढ़ें: यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था 

जैंत कट से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहनों को छह शिखर तिराहा पार्किंग और जयशिव कार पार्किंग में रोका जाएगा। प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पर भी अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई है। छटीकरा से आने वाले वाहनों के लिए माता वैष्णोदेवी मंदिर के सामने और समीप स्थित कच्ची पार्किंग बड़े वाहनों के लिए निर्धारित की गई है। छोटे वाहनों को रॉयल भारती मोड़, अन्नपूर्णा कार पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग और जादौन पार्किंग (VIP zone) में खड़ा किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें - गोरखपुर: इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, घटना पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, इलाकें में पुलिस फोर्स तैनात

मथुरा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

मथुरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अलग प्रबंधन किया गया है। छटीकरा दिशा से आने वाले व्हीकल को गोकुल restaurant के रास्ते कल्याणं करोति के पास बने रामलीला ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - घने कोहरे और कम विज़िबिलिटी के कारण फ्लाइट्स रद्द: वाराणसी से 8 उड़ाने प्रभावित, चेक करें डायवर्ट लिस्ट 

Advertisment

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

banke bihari temple Vrindavan Traffic Diversion New Year Vrindavan traffic Diversion Mathura Vrindavan traffic update Brij darshan traffic plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें