Advertisment

यूपी SIR: उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 12.55 करोड़ वोटर दर्ज;  2.89 करोड़ के नाम कटे, आपत्ति दर्ज कराने की ये है लास्ट डेट

यूपी की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गई है जिसमें 12.55 करोड़ नाम शामिल और 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं। आयोग अब जनता से 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां लेगा। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी। वोटर अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
up-sir-draft-voter-list-released-check-name-online-updates hindi news zxc

UP SIR Draft Voter List: उत्तर प्रदेश में आज चुनाव आयोग ने SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया है। इस सूची को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों—भाजपा, कांग्रेस और सपा—की नजरें टिकी रहीं, क्योंकि इस बार मतदाता सूची में लगभग तीन करोड़ नाम हटे हैं, जबकि कुल पंजीकृत वोटर 12.55 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। आयोग के अनुसार यह सूची अंतिम नहीं है, बल्कि रिवीजन प्रक्रिया का एक अहम चरण है जिसके बाद व्यापक सुधार और दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया चलेगी।

Advertisment

ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद अब मतदाता अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकेंगे और यदि किसी का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है तो वह निर्धारित समय में दावा दर्ज करवा सकता है। चुनाव आयोग ने इस बार रिवीजन की समय सीमा दो बार बढ़ाकर राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं की चिंताओं को भी दूर किया है। 

UP SIR Draft list

UP SIR Draft list[

UP SIR Draft list

राजनीतिक दलों को मिलेगी हार्ड कॉपी

चुनाव आयोग राज्य की सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों के साथ इस ड्राफ्ट रोल की हार्ड कॉपी साझा कर रहा है, ताकि वे वार्ड और बूथ स्तर पर सूची की जांच कर सकें। आयोग चाहता है कि राजनीतिक प्रतिनिधि किसी भी गलती या विसंगति पर तत्काल आपत्ति दर्ज कर सकें, जिससे मतदाता सूची की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे। आयोग के इस कदम से मतदाता सूची पर राजनीतिक निगरानी बढ़ेगी और भविष्य में विवादों की संभावना कम होगी। 

ये भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा फैसला: 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट

Advertisment

UP SIR रिवीजन कैलेंडर

आयोग ने इस बार रिवीजन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें भी जारी की हैं, जो अगले दो महीनों में पूरी होंगी।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट – 6 जनवरी
दावे और आपत्तियां – 6 फरवरी तक
आपत्तियों का निस्तारण – 7 से 27 फरवरी
फाइनल वोटर लिस्ट – 6 मार्च 

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश का मौसम: UP के इटावा में 2.4 डिग्री सेल्सियस के साथ इटावा सबसे ठंडा, 25 जिलों में हल्के कोहरे के आसार

मतदाता सूची में नाम कैसे जांचें

ईसीआई की वेबसाइट पर जाकर मतदाता अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं। इसके लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाना होगा, जहां राज्य, पोलिंग स्टेशन, नाम, अभिभावक का नाम, आयु और विधानसभा क्षेत्र जैसी जानकारी भरकर खोज प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट

अगर किसी मतदाता को अपना नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं मिलता है, या किसी जानकारी में त्रुटि दिखाई देती है, तो वह निर्धारित फॉर्म भरकर अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।

फॉर्म कहां जमा कर सकते हैं

फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है और इसे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या ECINET ऐप के माध्यम से सबमिट किया जा सकता है। इसके अलावा मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर भी फॉर्म जमा कर सकता है।  

Advertisment

ये भी पढ़ें - UP Cabinet Decisions: यूपी में अब कमर्शियल प्रॉपर्टी कर सकेंगे दान, कम हुई स्टांप ड्यूटी, 13 प्रस्तावों पर मुहर, जानें क्या-क्या

कौन सा फॉर्म भरें

  • नए वोटर और 18 साल की उम्र पूरी हो गई है तो फॉर्म 6 भरें 
  • नाम जुड़वाना, आपत्ति दर्ज करवाना और नाम में सुधार के लिए फॉर्म 7 भरें 
  • निवास स्थान बदलने फॉर्म/ मतदाता सूची में सुधार/वोटर कार्ड बदलने/दिव्यांगों को चिह्नित करने वाले फॉर्म
  • किसी दूसरे राज्य से आकर यूपी में बसे हैं तो नाम जुड़वाने के लिए घोषणापत्र दें, जो यूपी निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध

फॉर्म कहां सबमिट करें

  • ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट (voters.eci.gov.in) या ECINET app
  • बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर ये फॉर्म सबमिट करें
Advertisment

वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

  • https://voters.eci.gov.in पर जाएं
  • राज्य पोलिंग स्टेशन नंबर और नाम डालें
  • अपना पूरा नाम डालें अपने अभिभावक का पूरा नाम डालें
  • अपने जिले का नाम डालें अपनी आयु डालें
  • विधानसभा क्षेत्र अंकित करें
  • वोटर आईडी का सीरियल नंबर डालें 


 

UP SIR Draft Voter List UP voter list 2025 SIR draft roll UP electoral roll update check voter name online UP ECI voter list revision Uttar Pradesh voter registration news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें