/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/up-sir-draft-voter-list-released-check-name-online-updates-hindi-news-zxc-2026-01-06-15-30-56.jpg)
UP SIR Draft Voter List: उत्तर प्रदेश में आज चुनाव आयोग ने SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया है। इस सूची को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों—भाजपा, कांग्रेस और सपा—की नजरें टिकी रहीं, क्योंकि इस बार मतदाता सूची में लगभग तीन करोड़ नाम हटे हैं, जबकि कुल पंजीकृत वोटर 12.55 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। आयोग के अनुसार यह सूची अंतिम नहीं है, बल्कि रिवीजन प्रक्रिया का एक अहम चरण है जिसके बाद व्यापक सुधार और दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया चलेगी।
ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद अब मतदाता अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकेंगे और यदि किसी का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है तो वह निर्धारित समय में दावा दर्ज करवा सकता है। चुनाव आयोग ने इस बार रिवीजन की समय सीमा दो बार बढ़ाकर राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं की चिंताओं को भी दूर किया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/up-sir-draft-list-2026-01-06-15-42-38.jpg)
[
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/up-sir-draft-list-2026-01-06-15-43-33.jpg)
राजनीतिक दलों को मिलेगी हार्ड कॉपी
चुनाव आयोग राज्य की सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों के साथ इस ड्राफ्ट रोल की हार्ड कॉपी साझा कर रहा है, ताकि वे वार्ड और बूथ स्तर पर सूची की जांच कर सकें। आयोग चाहता है कि राजनीतिक प्रतिनिधि किसी भी गलती या विसंगति पर तत्काल आपत्ति दर्ज कर सकें, जिससे मतदाता सूची की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे। आयोग के इस कदम से मतदाता सूची पर राजनीतिक निगरानी बढ़ेगी और भविष्य में विवादों की संभावना कम होगी।
ये भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा फैसला: 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट
UP SIR रिवीजन कैलेंडर
आयोग ने इस बार रिवीजन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें भी जारी की हैं, जो अगले दो महीनों में पूरी होंगी।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट – 6 जनवरी
दावे और आपत्तियां – 6 फरवरी तक
आपत्तियों का निस्तारण – 7 से 27 फरवरी
फाइनल वोटर लिस्ट – 6 मार्च
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश का मौसम: UP के इटावा में 2.4 डिग्री सेल्सियस के साथ इटावा सबसे ठंडा, 25 जिलों में हल्के कोहरे के आसार
मतदाता सूची में नाम कैसे जांचें
ईसीआई की वेबसाइट पर जाकर मतदाता अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं। इसके लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाना होगा, जहां राज्य, पोलिंग स्टेशन, नाम, अभिभावक का नाम, आयु और विधानसभा क्षेत्र जैसी जानकारी भरकर खोज प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट
अगर किसी मतदाता को अपना नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं मिलता है, या किसी जानकारी में त्रुटि दिखाई देती है, तो वह निर्धारित फॉर्म भरकर अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।
फॉर्म कहां जमा कर सकते हैं
फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है और इसे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या ECINET ऐप के माध्यम से सबमिट किया जा सकता है। इसके अलावा मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर भी फॉर्म जमा कर सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें