/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/up-police-recruitment-age-relaxation-32679-posts-hindi-news-zxc-2026-01-05-15-22-50.jpg)
UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को राहत देते हुए पुलिस विभाग और जेल विभाग की सीधी भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की विशेष छूट देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी किए गए इस निर्णय से 32,679 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार ने इसे अभ्यर्थियों के हित में लिया गया अहम निर्णय बताया है। UPPRPB Recruitment News
मुख्यमंत्री योगी ने दी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/ab6e017d-a811-4038-a587-ad62df48fda6-2026-01-05-15-18-00.jpeg)
राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञापन के बाद अभ्यर्थियों की आयु सीमा को लेकर उठ रही चिंताओं पर सम्यक विचार किया। इसके बाद 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया कि पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन और जेल वार्डर के 32,679 रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सभी वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए तीन वर्ष का अपवादस्वरूप शिथिलीकरण दिया जाएगा। यह फैसला Uttar Pradesh Lok Seva Recruitment Rules-1992 (1992 Rules) के Rule-3 के आधार पर लिया गया है। Uttar Pradesh Police Vacancy 2026
ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगा मामले में SC का फैसला: उमर खालिद- शरजील इमाम की जमानत याचिका ठुकराई, 5 लोगों को सशर्त जमानत
किन पदों पर भर्ती में मिलेगी आयु सीमा छूट
सरकार ने स्पष्ट किया कि यह राहत भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी पदों पर लागू होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी PAC/Armed Police (पुरुष), आरक्षी Special Security Force (पुरुष), महिला बटालियन के लिए महिला आरक्षी, Mounted Police यानी घुड़सवार पुलिस (पुरुष), जेल वार्डर पुरुष तथा जेल वार्डर महिला पद शामिल हैं। भर्ती में शामिल सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी तीन वर्ष की अतिरिक्त आयु सीमा का लाभ उठा सकेंगे। UP Police 32679 Posts
युवक-युवतियों के लिए बढ़े अवसर
आयु सीमा में इस छूट के बाद बड़ी संख्या में वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे जो अधिकतम आयु सीमा के कारण आवेदन करने से वंचित रह जाते। सरकार का कहना है कि इस निर्णय से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पुलिस बल में आवश्यक मानव संसाधन भी समय पर पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे युवाओं के हित में लिया गया संवेदनशील और व्यवहारिक कदम बताया है। Age Limit Relaxation UP Police
ये भी पढ़ें - यूपी वेदर अपडेट: 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी, पढ़ें यूपी का मौसम
नई भर्ती प्रक्रिया
5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के बाद अब Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) तीन वर्ष की आयु छूट के आधार पर आवेदन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को नई शर्तों के तहत आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी। लखनऊ से जारी प्रेस नोट में यह भी कहा गया कि सरकार ने अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता में रखते हुए यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया है। UP Jail Warder Recruitment 2026
ये भी पढ़ें - UP में बुर्का वालों को ज्वेलरी बेचने पर बैन: इस शहर में घूंघट वालों को नहीं मिलेंगे जेवर, सर्राफा व्यापारियों का फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें