
मथुरा में सड़क हादसा
Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 127 के पास घने कोहरे ने ऐसा कहर बरपाया कि कुछ ही पलों में एक्सप्रेस-वे आग और चीख-पुकार में बदल गया। इस भीषण दुर्घटना में 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में 13 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। Mathura Road Accident
#WATCH | Mathura, UP | DM Chandra Prakash Singh says, "A serious accident occurred at the 127-mile mark on Yamuna Expressway, where 5 buses and 2 cars collided and caught fire, resulting in 25 injuries and 4 deaths. The Chief Minister immediately took notice of the incident and… https://t.co/fcMTyQjWBkpic.twitter.com/aNeqSwpn2J
— ANI (@ANI) December 16, 2025
ये भी पढें - Lok Adalat 2026 Dates: 2026 में कब-कब लगेगी लोक अदालत? जानिए पूरे साल का पूरा शेड्यूल और नियम
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह तड़के अचानक कोहरा इतना घना हो गया कि आगे कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई थी। इसी दौरान एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। देखते ही देखते कई बसें और कारें चपेट में आ गईं। टक्कर के बाद कुछ बसों में आग लग गई, जिसने हालात और भयावह बना दिए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/79a959f6-5e51-47f8-9006-bb933044dbc0-2025-12-16-08-54-33.jpeg)
यह भी पढ़ें: UP New BJP President: पंकज चौधरी यूपी BJP के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया ऐलान, सीएम योगी भी रहे मौजूद
आग ने बढ़ाई तबाही
हादसे के बाद लगी आग इतनी तेज थी कि कुछ यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। चार लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि प्रशासन ने की है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जले हुए वाहनों को देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। Baldeo Police Station Area
राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही मथुरा और आगरा से पुलिस, एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आगरा और मथुरा के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। प्रशासन मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों को सूचना देने में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें - Codeine Cough Syrup Smuggling Case: कोडीन सिरप तस्करी मामले में शुभम जायसवाल और विकास सिंह नर्वे को NBW जारी, FIR दर्ज
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौसम विभाग की ओर से पहले ही घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई थी। इसके बावजूद एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा। आशंका जताई जा रही है कि कुछ वाहन तय गति सीमा से तेज रफ्तार में थे।
यातायात प्रभावित, रूट डायवर्ट
हादसे के बाद दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली दोनों ओर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर लें। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों की पहचान की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें