Advertisment

UP New BJP President: पंकज चौधरी यूपी BJP के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया ऐलान, सीएम योगी भी रहे मौजूद

पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। लखनऊ में सीएम योगी की मौजूदगी में हुए ऐलान के साथ गोरखपुर भाजपा की राजनीति का नया केंद्र बना। संगठन और चुनावी रणनीति अब चौधरी के हाथों में होगी।

author-image
Shaurya Verma
up-bjp-new-president-pankaj-chaudhary-announcement-piyush goyal cm yogi hindi news zxc  (1)

UP New BJP President: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया अध्यक्ष (UP BJP President) घोषित किया गया है। रविवार को लखनऊ में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। चूंकि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ही एकमात्र उम्मीदवार थे, इसलिए शनिवार को ही उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में इसकी आधिकारिक घोषणा की। Uttar Pradesh BJP President 

Advertisment

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के केंद्रीय प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पंकज चौधरी की जीत की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, साथ ही प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। BJP UP News  

ये भी पढ़ें - UP Weather 14 December: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

Advertisment

कुर्मी बिरादरी से चौथे प्रदेश अध्यक्ष

पंकज चौधरी भाजपा के 17वें प्रदेश अध्यक्ष बने हैं और वे कुर्मी बिरादरी से आने वाले चौथे अध्यक्ष हैं। उनसे पहले विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह इस पद पर रह चुके हैं। शुरुआत में पंकज चौधरी का नाम चर्चा में आया था, लेकिन यह कहकर कयास खारिज किए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एक ही क्षेत्र से नहीं हो सकते। हालांकि नामांकन के अंतिम समय तक कई नाम चर्चा में रहे, लेकिन अंततः पंकज चौधरी के नाम पर मुहर लगी। संगठनात्मक चुनाव के इतिहास में लक्ष्मीकांत बाजपेयी के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया अपनाई गई। yogi adityanath bjp 

ये भी पढ़ें - UP PCS Transfer: यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, पूनम निगम को UPPSC की उप-सचिव की कमान

गोरखपुर बना सत्ता का नया केंद्र

केंद्रीय राजनीति से प्रदेश की सियासत में लौटे पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्वांचल, खासकर गोरखपुर, भाजपा की राजनीति में सत्ता का नया केंद्र बनकर उभरा है। गोरखपुर में अब एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास सरकार की कमान है, तो दूसरी ओर पंकज चौधरी के हाथों में संगठन की बागडोर आ गई है। इससे पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारी को नई धार मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

पंकज चौधरी की संपत्ति और कारोबारी प्रोफाइल

UP BJP President Pankaj Chaudhary की संपत्ति में बीते वर्षों में लगातार इजाफा हुआ है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी कुल संपत्ति करीब 41.90 करोड़ रुपये थी, जो 2004 में मात्र 1.47 करोड़ रुपये थी। गोरखपुर स्थित उनके आवास की कीमत लगभग 18.89 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

यह भी पढ़ें:UP BJP President: उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बन सकते हैं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, कुर्मी समाज में अच्छी पकड़, 14 दिसंबर को फैसला

पंकज चौधरी आयुर्वेदिक तेल ‘राहत रूह’ बनाने वाली कंपनी हरबंशराम भगवानदास के मालिक हैं। उनके विभिन्न बैंकों—PNB, SBI और फेडरल बैंक—में 98 लाख रुपये से अधिक जमा हैं। इसके अलावा उनके पास 28 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर और बॉन्ड, 26 लाख रुपये से अधिक का पोस्ट ऑफिस व एनएसएस निवेश और 50 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने हैं। Pankaj Chaudhary UP BJP

Advertisment

आने वाले चुनावों पर नजर

प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ही पंकज चौधरी के सामने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके अनुभव और संगठनात्मक कौशल से पार्टी को उत्तर प्रदेश में और मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें - UP IAS Promotion: उत्तर प्रदेश में 67 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 4 प्रमुख सचिव और 19 सचिव बने, देखें पूरी लिस्ट

yogi adityanath bjp UP BJP President UP New BJP President Pankaj Chaudhary UP BJP Uttar Pradesh BJP President BJP UP News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें