/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/nhai-fastag-new-rule-kyv-process-2026-applicable-from-1-february-update-hindi-zxc-2026-01-04-18-39-48.jpg)
NHAI FASTag New Rule: नेशनल हाइवे पर यात्रा करने वाले कार, जीप और वैन मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए घोषणा की है। 1 फरवरी 2026 से नए FASTag (FASTag rules 2026) जारी करते समय Know Your Vehicle यानी KYV प्रक्रिया अनिवार्य नहीं रहेगी।
यह निर्णय ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि फास्टैग एक्टिवेशन में आने वाली देरी और तकनीकी दिक्कतों से छुटकारा मिल सके। FASTag KYV Process
फास्टैग लेने की प्रक्रिया होगी आसान
NHAI के अनुसार KYV प्रक्रिया खत्म करने के बाद फास्टैग उपलब्ध कराने वाले बैंक ही वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन स्वयं करेंगे। इससे ग्राहकों को दोहरी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। अब केवल वाहन का डेटा और बैंक का वेरिफिकेशन ही फास्टैग एक्टिवेशन के लिए पर्याप्त होगा। पहले फास्टैग मिलने के बाद भी KYV करवाना पड़ता था, जिससे उपयोगकर्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी। नए प्रावधान से लाखों यूजर्स को तत्काल राहत मिलेगी। NHAI FASTag KYV Process:
ये भी पढ़ें - IPL मुस्तफिजुर विवाद: भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा बांग्लादेश, सरकार ने BCB के फैसले पर लगाई मुहर
पहले से जारी फास्टैग पर दुरुपयोग की स्थिति में ही होगी KYV
NHAI ने स्पष्ट किया है कि पुराने FASTag पर KYV प्रक्रिया अब अनिवार्य नहीं होगी। हालांकि, यदि किसी वाहन के फास्टैग के गलत उपयोग या जारी करने में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो ऐसे विशेष मामलों में KYV (FASTag activation process) दोबारा लागू की जा सकती है। सामान्य परिस्थितियों में पहले से जारी फास्टैग पर किसी अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी। NHAI FASTag update
बैंकों पर बढ़ी जिम्मेदारी वेरिफिकेशन होगा सख्त
नई व्यवस्था के तहत फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो गई है। बैंक अब फास्टैग एक्टिवेट करने से पहले वाहन के आधिकारिक डेटा के आधार पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे। NHAI का कहना है कि यह कदम टोल प्लाजा पर भुगतान व्यवस्था को और तेज और परेशानी मुक्त बनाने में मदद करेगा। सख्त वेरिफिकेशन से फास्टैग से जुड़े फर्जीवाड़े और गलत उपयोग की संभावनाएं भी कम होंगी। New FASTag guidelines
ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 4 January: मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बैन पर बांग्लादेश बौखलाया - IPL मैचों के प्रसारण पर रोक
ये भी पढ़ें - LIC पॉलिसी: 150 रुपए की रोजाना बचत पर 26 लाख रुपये तक का फंड, जानें कैसे करें निवेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें