/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/jhansi-sarafa-market-decision-2026-01-05-11-49-16.jpg)
Jhansi Jewellery Shopping Rule: झांसी के सीपरी बाजार में सर्राफा व्यापारियों ने चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। यहां ज्वेलरी दुकानों पर अब किसी भी ग्राहक को तब तक प्रवेश नहीं मिलेगा, जब तक वह अपना चेहरा नहीं दिखाता। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर स्पष्ट नोटिस लगा दिए हैं कि नकाब या घूंघट में आने वाले लोगों को आभूषण नहीं बेचे जाएंगे। Sarafa market safety guidelines
सर्राफा व्यापार मंडल का निर्णय
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/92ec3584-d3d4-4911-9d07-fb168a905ceb-2026-01-05-11-07-11.jpeg)
सीपरी सर्राफा व्यापार मंडल ने हाल के महीनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए सामूहिक रूप से यह नियम लागू किया है। व्यापारियों का कहना है कि सोने और चांदी के बढ़ते भाव के साथ आपराधिक घटनाएं भी बढ़ी हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां नकाब पहने लोग वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते हैं और सीसीटीवी फुटेज में उनकी पहचान मुश्किल हो जाती है। इसी वजह से व्यापारियों ने तय किया कि जो भी ग्राहक दुकान में आएगा वह चाहे बुर्के में हो या घूंघट में, उसे चेहरा दिखाना अनिवार्य होगा। Burqa face rule in jewelry market
दुकानों पर लगाए गए चेतावनी पोस्टर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/jhansi-jewellery-shopping-rule-burqa-ghoonghat-women-not-allowed-sarafa-guidelines-hindi-zxc-1-2026-01-05-11-02-45.jpg)
व्यापारियों ने पुलिस की सहमति से दुकानों के बाहर और अंदर चेतावनी वाले पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में साफ लिखा है कि नकाबपोश ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और खरीदारी से पहले पहचान सुनिश्चित की जाएगी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी के अनुसार यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है ताकि ज्वेलरी बाजार सुरक्षित रह सके और अपराध पर लगाम लगे। Jewelry shop security Jhansi
महिला ज्वेलरों का समर्थन
महिला ज्वेलर ममता ने बताया कि ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानों पर लगातार सलाह दी जा रही है कि वे बिना चेहरा दिखाए खरीदारी करने की कोशिश न करें। उनका कहना है कि कई बार नकाब की आड़ में गंभीर वारदातें होती हैं और बाद में जांच में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाती। इसी कारण व्यापारियों ने सख्त रुख अपनाया है और अब बिना पहचान की पुष्टि के कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा। Jewellers new policy UP
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में 3 दिन और बढ़ेगी ठंड: मौसम सिस्टम कमजोर, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, पेंड्रा रोड सबसे ठंडा रहा
ये भी पढ़ें - यूपी वेदर अपडेट: 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी, पढ़ें यूपी का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें