Advertisment

कानपुर हैलट अस्पताल: लापरवाही ऐसी कि.... जिंदा मरीज को किया मृत घोषित, जूनियर डॉक्टर समेत दो स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड

कानपुर हैलट अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत घोषित करने पर जूनियर डॉक्टर और दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए और तीन सदस्यीय समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा।

author-image
Shaurya Verma
Kanpur Hallet Hospital doctor including 2 staff suspended  (1)

Kanpur Live Patient Declared Dead:  कानपुर के प्रसिद्ध हैलट अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत घोषित किए जाने की गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया। इसी के चलते दो स्वास्थ्यकर्मियों और एक जूनियर डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और तीन सदस्यीय समिति से तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Advertisment

सख्ती दिखाते हुए दिए जांच के आदेश

घटना के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्पष्ट कर दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की negligence बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सहित तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दोषियों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।  Kanpur hospital action

जिंदा मरीज को मृत घोषित किया 

हैलट अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब जूनियर डॉक्टर ने बिना pulse चेक किए और बिना आवश्यक medical examination के एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर दिया। मामला मेडिसिन वार्ड नंबर 12 का है, जहां दो लावारिस मरीज भर्ती किए गए थे। बेड नंबर 42 पर विनोद नाम का 42 वर्षीय व्यक्ति और बेड नंबर 43 पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग भर्ती थे। दोनों ही डॉ ब्रजेश कुमार की यूनिट में इलाज प्राप्त कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा गांधी-नेहरू का भारत अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया 

Advertisment

घटना तब हुई जब बुजुर्ग मरीज की मृत्यु हो गई, लेकिन वार्ड में मौजूद जूनियर डॉक्टर ने गलती से मृतक की फाइल विनोद के नाम पर तैयार कर दी। बिना pulse, breathing या किसी vital sign की जांच किए उन्होंने विनोद को मृत घोषित करके police information भेज दी। Kanpur Hallet hospital negligence

पुलिस ने फोन किया तो खुली बड़ी गलती

जैसी ही पुलिस ने फाइल पर दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, विनोद के परिजन और साथी अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि विनोद पूरी तरह से जिंदा है। इसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया और मामला तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया गया।  Kanpur Health Department Inquiry

ये भी पढ़ें - कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार: इस जिलें में 8वीं क्लास के बच्चों के लिए 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित 

Advertisment

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी पूरे मामले की जांच

घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसे तीन दिन के भीतर पूरी घटना की detailed report देने के निर्देश मिले हैं। समिति वार्ड स्टाफ, जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग टीम और उस समय की entire medical procedure की गहन जांच करेगी। 

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती: 7,994 पदों पर भर्ती, 28 जनवरी तक आवेदन का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी 

ये भी पढ़ें - LG UltraGear EVO Monitors: गेमर्स के लिए खुशखबरी ! LG लाया दुनिया का पहला 5K Mini LED गेमिंग मॉनिटर, देखें क्या है खासियत

Advertisment

Kanpur Live Patient Declared Dead Kanpur Hallet hospital negligence live patient declared dead Kanpur hospital action Kanpur Health Department Inquiry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें