Advertisment

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती: 7,994 पदों पर भर्ती, 28 जनवरी तक आवेदन का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 29 दिसंबर से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि श्रेणीवार रिक्तियों में भी बदलाव किए गए हैं। 

author-image
Shaurya Verma
up-lekhpal-Bhartirecruitment-7994-revised-notification-apply-online-last-date

UP Lekhpal Recruitment 2025:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व विभाग (Revenue Departent) में लेखपाल (UPSSSC Lekhpal Vacancy) के 7994 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया है। पहले 16 दिसंबर को जारी किए गए विज्ञापन में अब श्रेणीवार रिक्तियों में बदलाव किया गया है। आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया और समयसीमा भी साफ कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

Advertisment

28 जनवरी तक सबमिट करें फॉर्म 

आयोग के अनुसार लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा – PET आधारित) के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन करने, फीस जमा करने और फार्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 तय की गई है। आवेदन शुल्क adjustment और form correction की सुविधा आयोग ने 4 फरवरी 2026 तक उपलब्ध कराई है।

श्रेणीवार रिक्तियों में संशोधन का कारण

राजस्व परिषद के 26 दिसंबर 2025 के पत्र के मुताबिक, पहले उपलब्ध कराए गए रिक्त पदों के आरक्षण विवरण में कई बिंदु स्पष्ट नहीं थे। मण्डल और जनपद स्तर पर आरक्षण की श्रेणीवार समीक्षा के बाद संशोधित आंकड़े आयोग को भेजे गए। इसी आधार पर यह नया संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है।  UP Lekhpal Revised Notification

ये भी पढ़ें - कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार: इस जिलें में 8वीं क्लास के बच्चों के लिए 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित 

Advertisment

6850422941

संशोधित सूची के अनुसार 7994 पदों में अनारक्षित के लिए 3205, अनुसूचित जाति के लिए 1679, अनुसूचित जनजाति के लिए 160, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2158 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 792 सीटें निर्धारित की गई हैं।  UP Lekhpal Online Application 

ये भी पढ़ें - बदायूं में कुत्ते के काटने से भैंस की मौत: पूरे गांव ने तेरहवीं में उसी के दूध का रायता पिया था, दहशत में पूरा गांव पहुंचा अस्पताल

लेखपाल पदों का वेतनमान और पदों की प्रकृति

इस भर्ती के अंतर्गत आने वाले लेखपाल पद लेवल-3 पे स्केल में आते हैं, जिनका वेतनमान 21700 रुपए से 69100 रुपए प्रतिमाह तक है। सभी 7994 पद स्थायी प्रकृति के हैं। ये पद उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के नियंत्रण में भरे जाएंगे।   UP Revenue Department Jobs 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा गांधी-नेहरू का भारत अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत

UPSSSC Lekhpal Vacancy UP Lekhpal Recruitment 2025 UP Lekhpal Revised Notification UP Lekhpal Online Application UP Revenue Department Jobs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें