/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/school-holiday-bareilly-cold-wave-fog-alert-30-december-hindi-zxc-2025-12-27-18-16-25.jpg)
Bareilly Shcool Holiday: बरेली जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार लगातार बढ़ती जा रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 30 दिसंबर तक अवकाश (school closure news) घोषित किया है।
बरेली में ठंड का प्रकोप बढ़ा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/1000319533-2025-12-27-18-24-35.jpg)
बरेली में पिछले कई दिनों से मौसम (bareilly cold wave) बिगड़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह घना कोहरा (fog alert bareilly) छाया रहा और दृश्यता बेहद कम हो गई। तेज ठंडी हवा चलने से गलन बढ़ गई और दिनभर ठिठुरन का माहौल बना रहा। मौसम विभाग ने जिले के लिए रविवार को कोहरे का रेड अलर्ट और उसके बाद तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे स्पष्ट है कि ठंड का असर और बढ़ सकता है। UP winter vacation
30 दिसंबर तक घोषित हुआ अवकाश
लगातार गिरते तापमान और बढ़ते कोहरे को देखते हुए डीएम अविनाश सिंह ने निर्देश जारी किए, जिसके आधार पर बीएसए डॉ. विनीता ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों—परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय और सहायता प्राप्त—में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी घोषित कर दी। आदेश के अनुसार इस दौरान केवल छात्र छुट्टी पर रहेंगे, जबकि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को यू-डायस (U-DISE), अपार आईडी तथा अन्य विभागीय कार्यों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालयों में उपस्थित रहना होगा। bareilly school holiday
ये भी पढ़ें - वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू
कोहरे-कम दृश्यता ने बढ़ाई मुश्किलें
शनिवार सुबह पांच से सात बजे के बीच कोहरा इतना घना था कि हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक दृश्यता बेहद कम हो गई। लोग वाहनों की गति धीमी कर सावधानी से चलते दिखाई दिए। सर्द हवा ने गलन में और इजाफा किया, जिससे दिनभर शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही।
धूप गायब, तापमान में गिरावट
बीते सप्ताह के मुकाबले तापमान (bareilly weather update) में फिर तेजी से गिरावट आई है। शुक्रवार को हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन शनिवार पूरा दिन सूरज नहीं निकला। रात से ही शहर के बाहरी इलाकों में कोहरा छाने लगा और देर रात तक यह शहर के अंदर तक फैल गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा की वजह से आने वाले दिनों में गलन और बढ़ सकती है और मौसम शुष्क बना रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें