/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/today-latest-news-28-december-2025-2025-12-28-08-23-20.jpg)
Breaking News Live Update 26 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 28, 2025 23:08 IST
सूरीनाम में हमलावर ने 5 बच्चों सहित 9 लोगों को चाकू से गोदा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/9-people-including-5-children-killed-in-suriname-stabbing-attack-paramaribo-south-america-police-2025-12-28-23-08-35.jpg)
दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां राजधानी पैरामारिबो में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर 9 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। पुलिस के अनुसार हमला शनिवार 27 दिसंबर की रात से रविवार 28 दिसंबर की सुबह के बीच हुआ।
सूरीनाम पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तेज धार वाले हथियार से चार वयस्कों और पांच बच्चों की हत्या कर दी। इस हमले में एक और बच्चा और एक वयस्क गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा, जिसके बाद उसे रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोलियां उसके पैरों में लगीं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इस सामूहिक हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर और आसपास के इलाके की जांच की जा रही है ताकि इस क्रूर हमले की पृष्ठभूमि का पता लगाया जा सके। स्थानीय प्रशासन और बाल-सुरक्षा एजेंसियां भी पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं। यह घटना सूरीनाम में हाल के वर्षों की सबसे भयावह अपराध घटनाओं में से एक मानी जा रही है।
- Dec 28, 2025 22:10 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, कहा-थाईलैंड-कंबोडिया सीजफायर को लेकर सहमत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/trump-29-dec-2025-12-28-22-10-19.jpg)
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दोनों देश अस्थायी रूप से लड़ाई रोकने और शांति की ओर लौटने पर सहमत हो गए हैं। बयान में कहा गया कि यह फैसला पहले से तय संधि के अनुरूप है और इसमें अमेरिका की भूमिका रही है, जबकि संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गए हैं। थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच अचानक भड़की लड़ाई को अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा और वो शांति के रास्ते पर लौटेंगे। बयान में कहा गया कि यह फैसला हाल ही में सहमत मूल संधि के अनुरूप लिया गया है।
- Dec 28, 2025 21:36 IST
साइबर पुलिस ने MLA हुमायूं कबीर के घर से डिजिटल सबूत जब्त किए, FIR दर्ज
#UPDATE | Murshidabad, West Bengal: Digital evidence has been collected by the District Cyber PS team from the residence of MLA Humayun Kabir. But due to certain technical issue, the footage could not be retrieved. Hence, the entire DVR and storage will be sent tomorrow to the… https://t.co/xng32GGSIj
— ANI (@ANI) December 28, 2025मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में साइबर पुलिस की टीम ने विधायक हुमायूं कबीर के आवास से डिजिटल सबूत जुटाए हैं। हालांकि तकनीकी समस्या के कारण DVR से फुटेज रिकवर नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार पूरा DVR और स्टोरेज कल साइबर फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, ताकि जरूरी डाटा वैज्ञानिक तरीके से निकाला जा सके।
शिकायत के आधार पर हुमायूं कबीर और उनके बेटे रॉबिन के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज की गई है। वहीं, हिरासत में लिए गए आरोपित गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को नोटिस थमाकर जांच लंबित रहने तक पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।
- Dec 28, 2025 20:21 IST
"नए साल से पहले बहुत कुछ तय हो सकता है", ट्रंप के साथ बातचीत से पहले बोले जेलेंस्की
"A lot can be decided before the New Year", says Zelenskyy ahead of talks with Trump
— ANI Digital (@ani_digital) December 28, 2025
Read story @ANI | https://t.co/a0DcprIIaV#Ukraine#Zelenskyy#USPresident#Trumppic.twitter.com/Z2fdjSlagzरूस की ओर से लगातार बढ़ते हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 2026 से पहले युद्ध खत्म होने की उम्मीद जताई है। हाल के दिनों में रूस ने 2,100 से ज्यादा ड्रोन और 94 मिसाइलें दागकर यूक्रेन के नागरिक ढांचे को निशाना बनाया है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। इसी भारी दबाव के बीच जेलेंस्की कूटनीतिक प्रयासों को तेज करने में जुटे हैं।
कीव स्थित अपने कार्यालय से जारी संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि देश की सुरक्षा और स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बेहद जरूरी है। उनके कार्यालय से जारी तस्वीरों में उन्हें सैन्य प्रतीकों, पैच और यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज के बीच देखा गया, जो इस बात का प्रतीक है कि वह न केवल राजनीतिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी अग्रिम मोर्चे पर खड़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में तय है। इस हाई-स्टेक्स बैठक का केंद्र यूक्रेन का संशोधित 20-बिंदु शांति प्रस्ताव है, जिसे ट्रंप ने “अमेरिका की रणनीतिक स्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक स्वीकृति” से जोड़कर देखा है।
यूक्रेनी अधिकारी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यह प्रस्ताव सीधे युद्धविराम और सुरक्षा गारंटी से जुड़ा है, वहीं ट्रंप का कहना है कि अंतिम समझौते पर उनका “अंतिम निर्णय” महत्वपूर्ण रहेगा। रूस की आक्रामक गतिविधियों के बीच यह बैठक युद्ध की दिशा को प्रभावित कर सकती है और वैश्विक राजनीति पर बड़ा असर डालने वाली साबित हो सकती है।
- Dec 28, 2025 20:16 IST
ट्रंप–जेलेंस्की की हाई-लेवल शांति वार्ता आज, सबसे बड़ा विवाद पूर्वी डोनबास क्षेत्र
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/16_15_322568492trump-ll-2025-12-28-20-15-18.jpg)
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच आज एक बेहद अहम कूटनीतिक पहल होने जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में उच्चस्तरीय शांति वार्ता करेंगे। यह बैठक ऐसे समय रखी गई है जब रूस की ओर से कीव पर मिसाइल और ड्रोन हमले लगातार जारी हैं, जिससे जंग और कूटनीति एक साथ आगे बढ़ती दिख रही है।
यह बैठक दो दिन पहले तय हुई थी, और इसका मकसद उस शांति ढांचे पर सहमति बनाना है जिसे ट्रंप ने पिछले महीने प्रस्तावित किया था। यूक्रेन ने अपने मूल 28 बिंदुओं वाले प्रस्ताव को घटाकर 20 बिंदु किया है, जिनमें से करीब 90 प्रतिशत पर सहमति बनने का दावा अमेरिकी दूतों ने किया है। इस प्रगति की पुष्टि जेलेंस्की ने भी की है, हालांकि कुछ अहम मुद्दे अब भी सुलझने बाकी हैं।
सबसे बड़ा विवाद पूर्वी डोनबास क्षेत्र का है, जिस पर रूस पूर्ण नियंत्रण चाहता है। जेलेंस्की ने संकेत दिया है कि यदि रूस युद्धविराम के लिए तैयार होता है, तो कुछ रियायतों पर विचार सम्भव है, लेकिन अंतिम निर्णय जनमत संग्रह के माध्यम से ही होगा। इसके अलावा जापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र को लेकर भी मतभेद है। यूक्रेन चाहता है कि इसे अमेरिका–यूक्रेन के संयुक्त उपक्रम के रूप में चलाया जाए ताकि ऊर्जा वितरण पारदर्शी हो सके।
जेलेंस्की की सबसे प्रमुख चिंता सुरक्षा गारंटी को लेकर है। अमेरिका, यूरोपीय देशों और यूक्रेन के बीच एक ऐसी सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत जारी है जो नाटो के अनुच्छेद-5 जैसी होगी और किसी उल्लंघन पर सख्त प्रतिक्रिया का प्रावधान देगी। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे अब तक का सबसे मजबूत सुरक्षा पैकेज बताया है।
इस वार्ता में रूस सीधे तौर पर शामिल नहीं है और यह भी स्पष्ट नहीं कि मॉस्को युद्धविराम के लिए कितना गंभीर है। राष्ट्रपति पुतिन ने चेतावनी दी है कि यदि कीव तैयार नहीं हुआ, तो रूस सैन्य समाधान की ओर बढ़ेगा। वहीं ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि बैठक सकारात्मक होगी, लेकिन यह भी कहा कि “मेरी मंजूरी के बिना कुछ नहीं हो सकता।” यूरोपीय देश इस वार्ता को लेकर सतर्क आशावादी हैं।
- Dec 28, 2025 17:38 IST
कानपुर के हैलट अस्पताल में डॉक्टर समेत 3 स्वास्थकर्मी सस्पेंड, जिंदा मरीज को बताया मृत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/kanpur-hallet-hospital-doctor-including-2-staff-suspended-2025-12-28-17-38-12.jpg)
कानपुर के हैलट अस्पताल में लापरवाही की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जूनियर डॉक्टर और दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मेडिकल प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को देखते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसे तीन दिन के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की negligence स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि दोषी कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शुरुआती जांच में गम्भीर लापरवाही पाए जाने पर जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और एक अन्य कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
पूरी घटना मेडिसिन वार्ड नंबर 12 की है, जहां दो लावारिस मरीज भर्ती थे। बेड नंबर 42 पर विनोद नाम का 42 वर्षीय मरीज और पास वाले बेड पर 60 वर्षीय वृद्ध का इलाज चल रहा था। वृद्ध की मौत होने के बाद जूनियर डॉक्टर ने बिना pulse चेक किए गलती से विनोद के नाम पर फाइल तैयार कर दी और उसे मृत घोषित कर police information भेज दी।
स्वरूपनगर पुलिस ने जब फाइल में दर्ज नंबर पर परिजनों को कॉल किया, तो परिवार अस्पताल पहुंचा। वार्ड में विनोद को जिंदा देखकर सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हुआ और घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़े निर्देश जारी किए।
- Dec 28, 2025 16:55 IST
महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा गांधी-नेहरू का भारत अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/mehbooba-mufti-controversial-statement-2025-12-28-16-54-05.jpg)
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश की स्थिति को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने जिस भारत की परिकल्पना की थी, वह आज भीड़ हिंसा और सामाजिक असहिष्णुता से घिरा हुआ है। मुफ्ती ने आरोप लगाया कि देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने भारत की पहचान को ही बदलकर रख दिया है और हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग डर और अनिश्चितता के माहौल में जी रहे हैं। उनके अनुसार, आज का भारत धीरे-धीरे ‘लिंचिस्तान’ बनता जा रहा है, जो राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत चिंताजनक है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देशभर से लगातार सामने आ रही भीड़ हिंसा की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि समाज में भय का वातावरण गहराता जा रहा है। उन्होंने सत्ताधारी व्यवस्थाओं पर आरोप लगाया कि वे इस बढ़ते असहिष्णु माहौल को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। उनकी मान्यता है कि जिस देश को गांधी, नेहरू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने आपसी भाईचारे और सहिष्णुता की नींव पर बनाया था, वह अब विभाजनकारी प्रवृत्तियों की ओर बढ़ रहा है।
- Dec 28, 2025 16:34 IST
TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बेटा अरेस्ट, पुलिस पर हमले का आरोप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/janata-unnayan-party-jup-president-humayun-kabir-son-ghulam-nabi-azad-is-in-police-custody-2025-12-28-16-34-28.jpg)
जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के अध्यक्ष हुमायूं कबीर और पुलिस के बीच तनाव तब बढ़ गया जब उनके बेटे गुलाम नबी आजाद को एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। घटना उस समय सामने आई जब शक्तिपुर में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने शिकायत दर्ज कराई कि आजाद ने ड्यूटी के दौरान उस पर मारपीट की और गाली-गलौज की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार दोपहर आजाद को उनके घर से उठाकर शक्तिपुर पुलिस स्टेशन ले गई, जिसके बाद मामले में राजनीतिक रंग भी आ गया।
हिरासत की खबर मिलते ही हुमायूं कबीर पुलिस स्टेशन पहुंच गए और पूरे मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा गार्ड जबरन उनके कमरे में घुस आया था और उन पर हमला करने की कोशिश की। कबीर के अनुसार, उनके बेटे ने सिर्फ उन्हें बचाने के लिए गार्ड को कमरे से बाहर धकेला था। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस चाहे तो कार्रवाई कर सकती है, लेकिन असलियत सामने आने पर तस्वीर बदल जाएगी।
कबीर ने पुलिस पर बिना सूचना उनके घर में घुसने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि वे गुरुवार को दोपहर 12 बजे जिला पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वे घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत करेंगे।
- Dec 28, 2025 16:28 IST
पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने कबूला डर, कहा– बंकर में छिपने की सलाह मिली थी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/pakistani-president-accepts-opration-sindoor-fierce-2025-12-28-16-27-36.jpg)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस भारतीय ऑपरेशन ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व तक को हिला दिया था। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 आम नागरिकों की मौत हुई थी। इसके तुरंत बाद भारत ने मई की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान और पीओके (POJK) में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई इतनी सटीक और व्यापक थी कि पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक व्यवस्था में अफरा-तफरी मच गई।
शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि भारतीय जवाबी हमलों के दौरान उनके मिलिट्री सेक्रेटरी ने उन्हें तुरंत सुरक्षा बंकर में जाने की सलाह दी थी। जरदारी के मुताबिक, “मेरे मिलिट्री सेक्रेटरी आए और बोले कि जंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमें बंकर में जाना चाहिए। लेकिन मैंने इनकार कर दिया।” इस स्वीकारोक्ति से साफ हो गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के शीर्ष स्तर पर भय और भ्रम की स्थिति थी। भारतीय कार्रवाई ने पहली बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति स्तर तक सुरक्षा चिंताएं पैदा कर दीं, जिसने वहां के सैन्य ढांचे की कमजोरियों को उजागर किया।
- Dec 28, 2025 11:04 IST
बांग्लादेश हिंसा के बाद लंदन में बवाल, भारतीयों के प्रोटेस्ट में घुसे खालिस्तानी, ढाका के समर्थन में किया हुड़दंग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ लंदन में भारतीय और बांग्लादेशी हिंदू समुदाय ने प्रदर्शन किया। इस दौरान खालिस्तान समर्थक समूह के कुछ सदस्य भी बांग्लादेश के समर्थन में पहुंचे। भारत में भी इस मुद्दे पर कई राज्यों में प्रदर्शन हुए, जबकि भारत सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/12/image-2025-12-e80de2051eef75230919c2b85c6fe59d-3x2-115133.jpg?im=FitAndFill,width=1200,height=675)
- Dec 28, 2025 10:03 IST
बिहार में ट्रेन की 17 बोगियां पटरी से उतरी, 3 डिब्बे नदी में गिरे
बिहार में भीषण रेल हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार जमुई में ट्रेन की 17 बोगियां पटरी से उतर गई। वहीं 3 डिब्बे नदी में गिर गए। घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
/bansal-news/media/post_attachments/Cloud/news/coverimage/28Dec2025/0c45b584-3248-4950-932f-a9587a394616-430394.png)
- Dec 28, 2025 08:46 IST
मुंबई में हिंदी बोलने पर मां ने की 6 साल की बेटी की हत्या
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/mumbai-daughter-murder-2025-12-28-08-46-40.jpg)
महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही 6 साल की बेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि, वह मराठी के बजाय हिंदी भाषा का अधिक प्रयोग कर रही थी। यह दर्दनाक वाकया कलंबोली इलाके का है। पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी महिला अपनी बेटी के हिंदी बोलने की आदत से काफी समय से नाराज चल रही थी। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर मां ने मासूम का गला घोंट दिया। शुरुआत में, पिता को लगा कि बच्ची को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि होने के बाद सच सामने आया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का पिछले कुछ समय से एक साइकेट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) के पास इलाज चल रहा था। कलंबोली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मां को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है।
- Dec 28, 2025 08:38 IST
बर्फीले तूफान से न्यूयॉर्क-न्यूजर्सी में इमरजेंसी, हजारों उड़ानें रद्द

अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्यों में आए भीषण बर्फीले तूफान ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया है। भारी बर्फबारी और खराब दृश्यता के चलते न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में आपातकाल (Emergency) घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बर्फीले तूफान का सबसे बड़ा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है। अब तक 16,000 से अधिक उड़ानें रद्द या विलंबित की जा चुकी हैं, जिससे हजारों यात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने न्यूयॉर्क और आसपास के इलाकों में 4 से 8 इंच तक बर्फ गिरने की चेतावनी जारी की है। सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछने से यातायात खतरनाक हो गया है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब तक बहुत आवश्यक न हो, गैर-जरूरी यात्रा से बचें। यह तूफान खतरनाक है। हम सड़कों को साफ करने और बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है। बर्फबारी के कारण स्कूल, कॉलेज और कई सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। बिजली की लाइनों पर बर्फ जमने से कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट का खतरा भी मंडरा रहा है। सड़कों पर फिसलन के कारण दर्जनों सड़क हादसों की भी खबरें आ रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us