/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/up-sir-draft-list-2026-ambedkarnagar-voter-list-verification-update-hindi-news-zxc-2026-01-06-18-00-39.jpg)
रिपोर्ट- गिरजेश सिंह
UP SIR Draft List 2026: अम्बेडकरनगर जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (SIR 2026) के तहत आज सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची आलेख्य (chart) का दिखाया गया। इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बीएनकेबी महाविद्यालय में की। जिले में मतदाता सत्यापन (verification)और संशोधन को लेकर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है।
वोटर लिस्ट दिखाने के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 56 हजार लोगों की मैपिंग नहीं हुई है उन मतदाताओं का नोटिस जारी हुआ है। जिला प्रशासन ने बताया कि करीब दो लाख 58 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। इनमें शिफ्टिंग या मृत घोषित मतदाताओं के नाम भी शामिल हैं। डीएम ने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्य आगामी चुनाव तैयारियों को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी है।
मतदाता सूची चेक करने की अपील
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी मतदाता सूची अवश्य जांचें ताकि उनका नाम सही तरीके से दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम किसी कारणवश सूची में नहीं है, वे फार्म 6 भरकर अपना नाम जोड़वा सकते हैं। डीएम ने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फार्म 6 जरूर भरें और मतदाता बनें।
नो मैपिंग और शिफ्टिंग सूची से जुड़े निर्देश
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम नो मैपिंग या शिफ्टिंग वाली सूची में आ गया है, लेकिन वह वास्तव में इसी क्षेत्र में रहता है, तो ऐसे लोग अपने निवास स्थान के अभिलेख के साथ फार्म 6 भरकर जमा करें। प्रशासन का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डीएम अनुपम शुक्ला ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार (voting right) से वंचित न रहे।
राजनीतिक दलों को मिलेगी हार्ड कॉपी
चुनाव आयोग राज्य की सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों के साथ इस ड्राफ्ट रोल की हार्ड कॉपी साझा कर रहा है, ताकि वे वार्ड और बूथ स्तर पर सूची की जांच कर सकें। आयोग चाहता है कि राजनीतिक प्रतिनिधि किसी भी गलती या विसंगति पर तत्काल आपत्ति दर्ज कर सकें, जिससे मतदाता सूची की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे। आयोग के इस कदम से मतदाता सूची पर राजनीतिक निगरानी बढ़ेगी और भविष्य में विवादों की संभावना कम होगी।
ये भी पढ़ें - EPFO UAN Password Reset Guide: पासवर्ड चेंज करने में दिक्कत हो रही है...! इन आसान टिप्स से मिनटों में पासवर्ड बदलें
UP SIR रिवीजन कैलेंडर
आयोग ने इस बार रिवीजन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें भी जारी की हैं, जो अगले दो महीनों में पूरी होंगी।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट – 6 जनवरी
दावे और आपत्तियां – 6 फरवरी तक
आपत्तियों का निस्तारण – 7 से 27 फरवरी
फाइनल वोटर लिस्ट – 6 मार्च
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश का मौसम: UP के इटावा में 2.4 डिग्री सेल्सियस के साथ इटावा सबसे ठंडा, 25 जिलों में हल्के कोहरे के आसार
मतदाता सूची में नाम कैसे जांचें
ईसीआई की वेबसाइट पर जाकर मतदाता अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं। इसके लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाना होगा, जहां राज्य, पोलिंग स्टेशन, नाम, अभिभावक का नाम, आयु और विधानसभा क्षेत्र जैसी जानकारी भरकर खोज प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट
अगर किसी मतदाता को अपना नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं मिलता है, या किसी जानकारी में त्रुटि दिखाई देती है, तो वह निर्धारित फॉर्म भरकर अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।
फॉर्म कहां जमा कर सकते हैं
फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है और इसे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या ECINET ऐप के माध्यम से सबमिट किया जा सकता है। इसके अलावा मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर भी फॉर्म जमा कर सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें