/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/epfo-uan-password-reset-and-update-process-guide-hindi-news-zxc-2026-01-05-18-50-18.jpg)
EPFO UAN Password Reset Guide: EPFO ने अपने Member Sewa Portal पर पासवर्ड रीसेट और अपडेट प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। देशभर में लाखों कर्मचारियों के लिए अपने EPF UAN पासवर्ड को बदलना बेहद जरूरी हो गकया है, क्योंकि PF withdrawal, PF loan, nomination update और EPF balance check जैसी सेवाएं अब पूरी तरह UAN आधारित हैं।
EPFO की ओर से प्रत्येक सदस्य को जारी किया जाने वाला Universal Account Number (UAN) 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जो KYC जानकारी से लिंक होने के बाद अधिकांश ऑनलाइन सेवाओं का एक्सेस उपलब्ध कराता है। UAN login password change
UAN पासवर्ड क्यों है जरूरी ?
EPFO UAN Password Reset की जानकारी के अनुसार कोई भी सदस्य तभी पासवर्ड बदल सकता है जब उसका UAN पहले से सक्रिय (UAN Active) हो। अगर कोई सदस्य अपना पासवर्ड भूल जाता है, या सुरक्षा कारणों से नया पासवर्ड बनाना चाहता है, तो EPFO Unified Member Portal पर मौजूद Forgot Password विकल्प इसका समाधान देता है। KYC से पूरी तरह जुड़ा UAN न सिर्फ लॉगिन को आसान बनाता है, बल्कि बिना नियोक्ता (Employer) की मदद के EPF संबंधित लगभग हर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराता है।
UAN पासवर्ड कैसा होना चाहिए ?
EPFO ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए पासवर्ड के लिए खास गाइडलाइन जारी की है। पासवर्ड में कम से कम 7 और अधिकतम 20 कैरेक्टर होना अनिवार्य है। इसमें चार अक्षर, दो अंक और एक special character होना चाहिए। चार अक्षरों में एक capital letter और एक small letter का शामिल होना आवश्यक है।
नीचे टेबल में EPFO Password Criteria दिया गया है:
| पासवर्ड मानक | आवश्यक शर्त |
|---|---|
| कुल लंबाई | 7–20 कैरेक्टर |
| अक्षर | कम से कम 4 (1 Capital + 1 Small अनिवार्य) |
| अंक | कम से कम 2 |
| Special Character | कम से कम 1 |
UAN पासवर्ड भूल जाने पर कैसे रीसेट करें?
EPFO UAN Forgot Password Reset प्रक्रिया बेहद सरल है। अगर सदस्य अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इस्तेमाल करके पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो उन्हें Member Sewa Portal पर कुछ मुख्य स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।
ये भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा फैसला: 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट
रीसेट प्रक्रिया इस प्रकार है:
• सबसे पहले सदस्य EPFO Unified Member Portal पर जाते हैं और Forgot Password विकल्प चुनते हैं। EPFO password reset guide
• UAN नंबर और Captcha दर्ज करने के बाद पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देता है। जरूरत होने पर इस नंबर को नए मोबाइल नंबर से अपडेट भी किया जा सकता है।
• इसके बाद सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर, चुना हुआ KYC प्रकार और संबंधित दस्तावेज़ का नंबर दर्ज करना होता है।
• जानकारी मैच होने पर सिस्टम OTP भेजता है, जिसे वेरिफाई करना आवश्यक है।
• OTP सत्यापन के बाद नया पासवर्ड दो बार दर्ज करके Submit किया जाता है।
• सफल रीसेट के बाद स्क्रीन पर Password Changed Successfully का संदेश दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगा मामले में SC का फैसला: उमर खालिद- शरजील इमाम की जमानत याचिका ठुकराई, 5 लोगों को सशर्त जमानत
लॉगिन करने के बाद पासवर्ड कैसे बदलें?
EPFO UAN Password Change फीचर का उपयोग वे सदस्य कर सकते हैं जो पहले से अपने अकाउंट में लॉगिन कर पा रहे हैं। लॉगिन करने के बाद EPFO Portal के Account Settings सेक्शन में जाकर पासवर्ड अपडेट किया जा सकता है। यहां पुराने पासवर्ड के बाद नया पासवर्ड दो बार लिखकर Update बटन दबाना होता है। पुष्टि के बाद पोर्टल पर Password Updated Successfully संदेश दिखाई देता है। UAN forgot password process
EPF UAN Password Change Online प्रक्रिया के आसान होने से EPFO सदस्यों के लिए PF से जुड़ी सभी सेवाओं को एक्सेस करना अब और सरल हो गया है। UAN आधारित सिस्टम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पासवर्ड नियम भी पहले से ज्यादा मजबूत किए गए हैं। EPF member portal password update
ये भी पढ़ें - LG ने पेश किया दुनिया का सबसे स्लिम OLED TV: स्मार्टफोन जैसी थिकनेस, शानदार पिक्चर क्वलिटी... जानें और क्या है खास फीचर्स
ये भी पढ़ें - यूपी वेदर अपडेट: 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी, पढ़ें यूपी का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें