/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/lg-worlds-slimmest-oled-tv-oled-evo-w6-ces-2026-launch-hindi-zxc-2026-01-05-17-37-08.jpg)
LG OLED evo W6: LG ने CES 2026 में अपने नए OLED evo W6 मॉडल को शोकेस किया है, जिसे दुनिया का सबसे पतला OLED TV बताया जा रहा है। सिर्फ 9mm थिकनेस वाला यह टीवी स्मार्टफोन जैसी पतली डिज़ाइन और एडवांस वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आया है। OLED TV 2026
LG ने अपने नए मॉडल OLED evo W6 को वॉलपेपर डिजाइन कॉन्सेप्ट के साथ लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने पहली बार 2017 में पेश किया था। इस बार इसे टू वायरलेस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर और भी आधुनिक बनाया गया है। स्लिमनेस के मामले में यह टीवी 9mm (LG 9mm TV) का है, जो काफी स्मार्टफोन्स की मोटाई के बराबर माना जा रहा है।
टीवी पूरी तरह वायर-फ्री
कंपनी ने इस टीवी में सभी पोर्ट्स को हटाकर अलग Zero Connect Box (LG Zero Connect Box) में शिफ्ट कर दिया है। इस बॉक्स को टीवी से 10 मीटर की दूरी तक रखा जा सकता है, जिससे टीवी पूरी तरह वायर-फ्री (LG wireless TV) दिखाई देता है। LG का दावा है कि यह उनका अब तक का सबसे एडवांस्ड पिक्चर इनोवेशन वाला मॉडल है।
रेडियंट कलर टेक्नोलॉजी से लैस
LG ने इस टीवी में नया डिस्प्ले सिस्टम शामिल किया है, जिसे Radiant Color Technology नाम दिया है। यह टेक्नोलॉजी ब्राइटनेस और कलर को पहले से ज्यादा बेहतर करती है, जिससे स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन काफी कम दिखाई देता है। LG CES 2026 launch
ये भी पढ़ें - यूपी वेदर अपडेट: 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी, पढ़ें यूपी का मौसम
पुराने OLED मॉडलों से कई गुना अधिक ब्राइट
कंपनी का कहना है कि यह टीवी पहले वाले OLED मॉडल्स की तुलना में 3.9 गुना ज्यादा ब्राइट है। इसके लिए Brightness Booster Ultra फीचर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पिक्चर क्वालिटी और भी तेज और जीवंत दिखाई देती है। slimmest OLED TV
ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगा मामले में SC का फैसला: उमर खालिद- शरजील इमाम की जमानत याचिका ठुकराई, 5 लोगों को सशर्त जमानत
4K रेजोल्युशन के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट
LG OLED evo W6 में 4K रेजोल्युशन के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 0.1ms का पिक्सल रिस्पॉन्स टाइम दिया गया है, जो गेमिंग के लिए बेहद खास है। टीवी NVIDIA G-Sync Compatibility, AMD FreeSync Premium और Auto Low Latency Mode जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा फैसला: 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट
Gen3 AI Processor का इस्तेमाल
टीवी में Alpha 11 AI Processor Gen3 लगाया गया है, जिसमें Neural Processing Unit यानी NPU भी शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोसेसर पिछले वर्जन की तुलना में 5.6 गुना ज्यादा पावरफुल है। टीवी webOS प्लेटफॉर्म पर चलता है। हालांकि LG ने कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ें - IRCTC Ticket Booking New Rule: आज से ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग का नियम बदला, आधार वेरिफिकेशन न होने पर बढ़ेगी परेशानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें