/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/renveer-singh-2025-12-15-14-56-54.jpg)
Ranveer Singh Viral Video: फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटे हमेशा से एक मुद्दा रहे हैं, लेकिन बीते कुछ महीनों में यह बहस खुलकर सामने आ है। 8 घंटे से ज्यादा शूटिंग न करने की बात कहने पर दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट (Spirit) से बाहर किए जाने की खबर ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। अब इसी विवाद के बीच रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 8 घंटे की शिफ्ट और उससे ज्यादा काम करने को लेकर अपनी सोच रखते नजर आ रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...
शिफ्ट के घंटों को लेकर दीपिका से मतभेद
कुछ महीने पहले दीपिका पादुकोण प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट में काम कर रही थीं, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे थे। इसी दौरान यह सामने आया कि दीपिका ने 8 घंटे से ज्यादा शूटिंग न करने की शर्त रखी है। उनका कहना था कि तय समय में काम करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। यह मांग सामने आते ही मामला गरमा गया और बाद में खबर आई कि दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया गया। इसके बाद शूटिंग शिफ्ट को लेकर पूरी इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/renveer-singh-1-2025-12-15-15-00-56.jpg)
इंडस्ट्री के लोगों की अलग-अलग राय
दीपिका के फैसले पर कई कलाकारों ने समर्थन में बयान दिए और इसे वर्क लाइफ बैलेंस (Work Life Balance) की दिशा में जरूरी कदम बताया। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि फिल्मों की प्रकृति ऐसी होती है, जहां कई बार तय समय से ज्यादा काम करना पड़ता है। इस मुद्दे ने कलाकारों, डायरेक्टर्स और प्रोडक्शन हाउस के काम करने के तरीकों पर भी सवाल खड़े कर दिए।
रणवीर सिंह का पुराना वीडियो क्यों हो रहा वायरल
अब इसी बहस के बीच रणवीर सिंह का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दीपिका–वांगा विवाद शुरू होने से काफी पहले का बताया जा रहा है। इंटरव्यू में रणवीर से 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि बहुत से लोग उनसे शिकायत करते हैं। उनके मुताबिक दूसरे कलाकार और उनकी मैनेजमेंट उनसे कहते हैं कि वह इंडस्ट्री का माहौल बिगाड़ रहे हैं क्योंकि 8 घंटे की शिफ्ट में भी वह 10 से 12 घंटे तक शूटिंग कर लेते हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/renveer-singh-2-2025-12-15-15-04-18.jpg)
ज्यादा शूटिंग कर लो वाला बयान
रणवीर सिंह ने उसी बातचीत में कहा था कि अगर 8 घंटे में वह आउटपुट नहीं मिल पाता जो फिल्म के लिए चाहिए, तो थोड़ा ज्यादा शूट कर लेना चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया था कि वह काम को लेन-देन (Give and Take) के तौर पर नहीं देखते। रणवीर के इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग इसे प्रोफेशनल डेडिकेशन मान रहे हैं, तो कुछ इसे अनहेल्दी वर्क कल्चर को बढ़ावा देने वाला नजरिया बता रहे हैं।
धुरंधर के लिए 16-18 घंटे किया काम
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर आदित्य धर ने खुलासा किया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए कास्ट और क्रू ने करीब डेढ़ साल तक कड़ी मेहनत की। आदित्य धर के मुताबिक कई मौकों पर टीम ने 16 से 18 घंटे तक शूटिंग की और किसी ने कोई शिकायत नहीं की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/renveer-singh-3-2025-12-15-15-06-30.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें