/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/shahdol-2025-12-29-07-53-27.jpg)
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से घरेलू हिंसा की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी पति सात दिन तक पुलिस को बीमारी से मौत की कहानी सुनाकर गुमराह करता रहा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला उजागर हुआ।
Shahdol : बेटी के सामने पति ने लाठी-डंडे से पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार#Shahdol#CrimeNews#MurderCase#DomesticViolence#MPNews#PoliceActionpic.twitter.com/9wjyvgIm1J
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 29, 2025
खाना बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि 21 दिसंबर को शांति बाई (35) घर के आंगन में मिट्टी से लेपाई कर रही थी। उसी दौरान पति दिनेश सिंह गोंड ने उससे खाना बनाने को कहा। पत्नी ने जवाब दिया कि उसके हाथ मिट्टी से सने हैं और पहले काम पूरा करने के बाद ही खाना बना पाएगी। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
बेटी के सामने हुई बेरहमी
घटना के वक्त दंपती की नाबालिग बेटी घर में मौजूद थी। पुलिस के अनुसार, बच्ची ने पिता से रोते हुए कहा कि पापा, मां मर जाएगी, मत मारो। इसके बावजूद आरोपी नहीं रुका और पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करता रहा। गंभीर चोटों के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनके दो बेटियां और एक बेटा है।
थाने पहुंचकर रची बीमारी से मौत की कहानी
हत्या के बाद आरोपी खुद गोहपारू थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी और अचानक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मौके पर शव के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
सख्त पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
डॉक्टरों की रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला की मौत बीमारी से नहीं बल्कि गंभीर चोटों के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार बयान बदलता रहा, लेकिन आखिरकार 28 दिसंबर को उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें