Advertisment

थप्पड़कांड वाली SDM प्रिया वर्मा का ऑन स्पॉट एक्शन: बच्चों से ठूंस-ठूंस कर भरी ई-रिक्शा रुकवाई, खुद की गाड़ी से एकेडमी भेजा, वाहन जब्त

इंदौर में SDM प्रिया वर्मा ने क्षमता से अधिक ले जा रही एक ई-रिक्शा को कलेक्टर कार्यालय के सामने रुकवाकर जब्त किया। बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी से उन्हें एकेडमी भिजवाया।

author-image
Vikram Jain
SDM Priya Varma Action Indore Children Overloaded E-rickshaw

ई-रिक्शा में ओवरलोडिंग को लेकर SDM प्रिया वर्मा की सख्त कार्रवाई।।

Indore SDM Priya Varma Action: राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर रहते हुए ऑन-कैमरा BJP नेता को थप्पड़ जड़ने वाली प्रशासनिक अधिकारी प्रिया वर्मा एक फिर चर्चा में हैं। वह अब इंदौर में स्कूली बच्चों के लिए 'रक्षक' बनकर सामने आई हैं। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय जाते समय जब SDM प्रिया वर्मा ने 20 से 22 स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा वाहन को देखा तो उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाला। उन्होंने ई-रिक्शा को रुकवाया और उसकी जांच करवाई। इसके बाद खतरनाक ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया। साथ ही उन्होंने बच्चों को क्रिकेट एकेडमी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी खुद उठाई। अब स्कूल संचालक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Advertisment

बच्चों की जान से खिलवाड़, भड़कीं SDM वर्मा

दरअसल, मध्यप्रदेश की चर्चित प्रशासनिक अधिकारी प्रिया वर्मा अपनी कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के लिए पहचानी जाती हैं। शनिवार दोपहर जब वे अपनी सरकारी गाड़ी से कलेक्टर कार्यालय की ओर जा रही थीं, तब उनकी नजर अपने आगे चल रही एक ई-रिक्शा पर पड़ी। रिक्शा में बच्चे इस कदर ठूंस कर बैठे थे कि उनके हाथ-पैर बाहर लटक रहे थे। 

डिक्की और पीछे के हिस्से में भी बैठे थे बच्चे

खतरनाक ओवरलोडिंग देख SDM ने तुरंत अपनी गाड़ी आगे लगवाकर रिक्शा रुकवाया। गिनती करने पर प्रशासन की टीम दंग रह गई, महज 7-8 यात्रियों की क्षमता वाली ई-रिक्शा में करीब 20 से 22 बच्चे सवार थे। रिक्शा चालक ने बच्चों को रिक्शा के पीछे के हिस्से और सामान रखने वाली डिक्की तक में बैठा रखा था। पूछताछ में पता चला कि ये बच्चे नूरानी एकेडमी के थे और क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल की ओर जा रहे थे।

रिक्शा चालक को कड़ी फटकार, वाहन जब्त

SDM प्रिया वर्मा ने तत्काल लापरवाह ई- रिक्शा चालक को फटकार लगाते हुए वाहन जब्त करने के निर्देश दिए। बच्चों के डर और सुरक्षा को भांपते हुए उन्होंने दरियादिली दिखाई और अपनी ही सरकारी गाड़ी से बच्चों को उनकी क्रिकेट एकेडमी तक सुरक्षित भिजवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई जरूरी है। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन और रिक्शा चालकों को नियमों के पालन की चेतावनी दी।

Advertisment

स्कूल संचालक पर होगी कार्रवाई

प्रिया वर्मा ने इंदौर शहर में पूर्व में हुए सड़क हादसों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही ही बड़े हादसों का सबब बनती है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए और संबंधित 'नूरानी एकेडमी' के संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है।

चर्चा में रहा है प्रिया वर्मा का करियर

बता दें कि एसडीएम प्रिया वर्मा जनवरी 2020 में राजगढ़ में पदस्थापना के दौरान सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एक भाजपा नेता को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। तब वह राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर हुआ करती थीं। इस घटना के बाद वह पूरे देश में छा गई थीं। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे अक्सर अपने कार्यों के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं।

indore news, sdm priya varma action

Indore News sdm priya varma action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें