/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/digvijaya-singh-rss-tweet-controversy-manickam-tagore-congress-internal-conflict-2025-12-28-22-24-30.jpg)
दिग्विजय ने की RSS की तारीफ, तो कांग्रेस सांसद ने संघ को बता दिया 'अलकायदा'!
Digvijaya Singh RSS Tweet Congress: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर किए गए एक ट्वीट को लेकर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। आरएसएस के जमीनी कार्यकर्ताओं और संगठन की मजबूती की तारीफ करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मणिकम टैगोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। टैगोर ने संघ की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सफाई में कहा कि कांग्रेस को भी संघ की तरह बूथ स्तर तक मजबूत होना होगा। अब इस बयानबाजी ने राहुल गांधी के संगठन पुनर्गठन अभियान के बीच नई बहस छेड़ दी है।
RSS की 'संगठन शक्ति' पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट
राजनीति में अपने बेबाक और अक्सर विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसने कांग्रेस के भीतर ही तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने Quora से ली गई एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी एक स्वयंसेवक के रूप में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गुजरात में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में नरेंद्र मोदी आडवाणी के पास जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। दिग्विजय ने इसे 'संगठन की शक्ति' बताते हुए बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना की। संघ की संगठन शक्ति की तारीफ करने पर अब कांग्रेस में आंतरिक कलह शुरू हो गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/digvijay-singh-274401.jpg)
टैगोर बोले- नफरत के संगठन से क्या सीखना?
दिग्विजय सिंह के पीएम मोदी की पुरानी फोटो शेयर कर RSS की संगठन शक्ति की सराहना करने पर तमिलनाडु से सांसद मणिकम टैगोर ने दिल्ली में कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, "आरएसएस एक नफरत फैलाने वाला संगठन है। क्या कोई अलकायदा से कुछ सीख सकता है? बिल्कुल नहीं। सीखना है तो अच्छे लोगों से सीखो। हमें गांधी की कांग्रेस से सीखना चाहिए जो लोगों का आंदोलन बनी। दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, क्योंकि इससे राहुल गांधी की लड़ाई को मजबूती नहीं मिलती।"
/bansal-news/media/post_attachments/navjivanindia/2025-08-20/5vynof1d/manickam-tagore-362731.avif?rect=0%2C0%2C1200%2C675)
गोडसे के संगठन से सीखने की जरूरत नहीं
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बेहद तीखे लहजे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाले संगठन को गोडसे के विचारों वाले संगठन से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है। खेड़ा के इस बयान ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा संघ की तारीफ को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
दिग्विजय सिंह की सफाई: विचारधारा में कोई मतभेद नहीं
विवाद बढ़ता देख दिग्विजय सिंह ने रविवार को स्पष्ट करते कहा कि उनके ट्वीट का उद्देश्य केवल संगठन की मजबूती को रेखांकित करना था। उन्होंने सफाई दी कि वो आरएसएस और पीएम मोदी की विचारधारा के विरोधी हैं और उन्होंने महज संगठन की तारीफ की है।
उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारी विचारधारा एक है। राहुल गांधी ने जिला स्तर पर जो काम शुरू किया है, उसे हमें बूथ स्तर तक ले जाना है। भाजपा हमारे बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है, जिसकी मैं निंदा करता हूं।"
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर हंसी
भोपाल एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "तुम कभी ऐसा सोच भी सकते हो? विचारधारा में हम सब एक हैं और नेहरू-गांधी परिवार के बलिदान के साथ खड़े हैं।"
Congress MP Manickam Tagore, Digvijaya Singh RSS Tweet, Manickam Tagore vs Digvijaya Singh, Congress internal rift RSS, Rahul Gandhi, Congress Booth level organization, MP News, BJP vs Congress ideology, BJP vs Congress, Rashtriya Swayamsevak Sangh Congress Digvijaya Singh Praises Bjp Rss Power
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें