/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/maihar-bjp-mla-nephew-beats-toll-plaza-employee-video-viral-hindi-news-zvj-2025-12-29-03-29-07.jpg)
Maihar MLA Nephew Gundagardi: मां शारदा देवी धाम मैहर में बेहद निंदनीय मामला सामने आया है। यहां टोल प्लाजा पर मैहर के बीजेपी विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के भतीजे विपुल चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कर्मचारी को सरेआम पीट दिया। आरोप है कि टोल टैक्स मांगने पर दबंगई दिखाते हुए आरोपियों ने कर्मचारी पर हाथ उठाया, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैहर : मां शारदा धाम में विधायक के भतीजे ने टोल कर्मी से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #Maihar#TollPlaza#AssaultCase#ShrikantChaturvedi#ViralVideo#MPNews#PoliticalNews#CCTVFootage#MLAShrikantChaturvedipic.twitter.com/QqnvRylREE
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 28, 2025
मैहर में विधायक के भतीजे की दबंगई
मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी मैहर में गुंडागर्दी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। मां शारदा मंदिर परिसर से जुड़े टोल प्लाजा पर तैनात एक कर्मचारी को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने नियमानुसार टोल शुल्क की मांग की थी।
टोल शुल्क मांगने पर भड़के विधायक के परिजन
जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के भतीजे विपुल चतुर्वेदी अपने साथी दिनेश मौर्य, उत्तम पांडेय और रचित तिवारी के साथ वाहन से जा रहे थे। जब टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने टोल की मांग की, तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने पहले तो विधायक का रसूख दिखाकर बिना पैसे दिए गाड़ी निकालने की कोशिश की और जब कर्मचारी नहीं माना तो गाली-गलौज शुरू कर दी।
कर्मचारी से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विपुल चतुर्वेदी और उसके साथी किस तरह एक निहत्थे कर्मचारी को चारों तरफ से घेरकर उस पर लात-घूंसे चला रहे हैं। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करता है, लेकिन आरोपी उसे पकड़कर पीटते रहते हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोग और कर्मचारी डरे-सहमे मूकदर्शक बने रहे।
विपक्ष और जनता में भारी आक्रोश
इस घटना के बाद मैहर में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब विधायक के परिजन ही इस तरह कानून हाथ में लेंगे, तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा? फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
Maihar News, BJP MLA Nephew Video, Maihar Toll Plaza case, Toll Plaza Beating Video, Maihar MLA Shrikant Chaturvedi, maa Sharda Dham Toll Case, Toll Plaza Violence Maihar, satna Crime news Maihar MLA Nephew Gundagardi
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें