Advertisment

Bhopal VIT Professor Dead: छात्रों के बवाल के बीच VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, किराए के मकान में मिला शव

भोपाल की VIT यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोफेसर संग्राम केसरी दास का शव उनके किराए के मकान में मिला। विवि पहले ही छात्रों के प्रदर्शन और पीलिया फैलने के आरोपों को लेकर विवादों में है।

author-image
Vikram Jain
sehore vit university professor sangram kesari das found dead hindi news zvj

वीईआईटी कॉलेज में हंगामा, घर में मिला प्रोफेसर का शव।

Sehore VIT University Professor Dead Case: राजधानी भोपाल के पाससीहोर में VIT यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के बवाल के बीच से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संग्राम केसरी दास का शव उनके किराए के मकान में मिला है। एक अज्ञात व्यक्ति शव को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब यूनिवर्सिटी पहले से ही छात्रों के हिंसक प्रदर्शन, पीलिया के मामलों और प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोपों की वजह से सुर्खियों में है। वहीं प्रोफेसर की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisment

VIT में तनाव बढ़ते ही कई छात्रों ने कई छात्रों ने हॉस्टल व कॉलेज छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि बीमारी से तीन छात्रों की मौत को लेकर चर्चा तेज है, मगर प्रबंधन इनकार कर रहा है। छात्रों का आरोप है कि सच दबाया जा रहा है।

किराए के मकान में मिला प्रोफेसर का शव

सीहोर के चाणक्यपुरी क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University Sehore) के इलेक्ट्रॉनिक्स फैकल्टी संग्राम केसरी दास मृत मिले। उनका शव उनके किराए के मकान में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। ओडिशा निवासी प्रोफेसर की संदिग्ध मौत से VIT यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है।

Advertisment

अस्पताल में छोड़कर गया अज्ञात व्यक्ति

सूत्रों के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति प्रोफेसर का शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और बिना अपना परिचय बताए वहां से गायब हो गया। पुलिस को मृतक की पहचान करने में कई घंटों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ओडिशा के निवासी थे संग्राम केसरी दास

काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि मृतक ओडिशा के मूल निवासी संग्राम केसरी दास हैं, जो आष्टा के पास स्थित VIT यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाते थे। उनके परिजन को सूचना दे दी गई है और वे सीहोर पहुंचने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़ें...VIT Bhopal: भोपाल के VIT कॉलेज में पीलिया से 3 छात्रों की मौत! प्रशासन का पुष्टि से इनकार, 4 हजार छात्रों का कॉलेज में हंगामा

Advertisment

Sehore VIT University Campus Violence 1
VIT कैंपस में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, परिसर में तोड़फोड़।

छात्रों के बवाल के बीच घटी घटना

प्रोफेसर की संदिग्ध मौत की घटना इसलिए भी गंभीर मानी जा रही है क्योंकि बीती रात ही VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों ने भोजन और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर भारी बवाल किया था। छात्रों का आरोप है कि गंदा पानी और दूषित खाना मिलने से पीलिया फैल गया और कई विद्यार्थी बीमार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... VIT Bhopal Update: छात्रों के आंदोलन पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी ये सफाई, पहले भी विवादों में रहा है विश्वविद्यालय, कब-कब हुआ विवाद

कॉलेज कैंपस बना पुलिस छावनी

छात्रों के उग्र प्रदर्शन, आगजनी, कॉलेज और बस-एंबुलेंस तोड़फोड़ और बवाल से अफरातफरी का माहौल है। प्रबंधन पर लगे आरोपों के बाद कॉलेज को 30 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है। ऐसे माहौल में फैकल्टी की संदिग्ध मौत ने तनाव और बढ़ा दिया है। (sehore breaking news) 

Advertisment

Sehore VIT University Campus Violence 2
हंगामे में छात्रों ने तोड़े कॉलेज बिल्डिंग के कांच।

हॉस्टल-कॉलेज छोड़ रहे स्टूडेंट्स

VIT कॉलेज में छात्रों के उग्र प्रदर्शन और लगातार बिगड़ते हालात के बीच कई छात्रों ने हॉस्टल व कॉलेज छोड़ दिया है। अधिकांश विद्यार्थी अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इसी दौरान तीन छात्रों की मौत होने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इन मौतों से साफ इनकार किया है। दूसरी ओर छात्रों का आरोप है कि प्रशासन सच्चाई छुपाने और घटनाओं को दबाने की कोशिश कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... Raisen Rape Case Update: आशुतोष को रायसेन एसपी की कमान, पांच दिन बाद भी आरोपी फरार, धरने पर ग्रामीण

मौत के कारणों की जांच जारी

फिलहाल, प्रोफेसर की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार शुरू कर दिया है। मामले में कई पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें परिसर में चल रहे विवाद, निजी तनाव और अन्य संभावनाएं शामिल हैं। (sehore news) 

ये खबर भी पढ़ें...MP Rishwat Case: सिंगरौली में नायब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार, RI को भी बनाया आरोपी

news, , VIT Professor Sangram Kesari Das case, VIT Professor death case, BHOPAL News, Sehore Breaking new, VIT Electronics Faculty Death, Suspicious Death Sehore, Madhya Pradesh News, VIT University Student Protest, Sehore University case, VIT Campus Violence

bhopal news madhya pradesh news sehore news sehore breaking news VIT University Sehore VIT Professor Sangram Kesari Das case VIT Professor death case VIT Electronics Faculty Death Suspicious Death Sehore VIT University Student Protest Sehore University case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें