Advertisment

MP Rishwat Case: सिंगरौली में नायब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार, RI को भी बनाया आरोपी

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम ने चितरंगी तहसील के नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार कोल को 4000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वहीं राजस्व निरीक्षक हरी प्रसाद वैश को भी आरोपी बनाया है।

author-image
BP Shrivastava
MP Rishwat Case

MP Rishwat Case: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में करप्शन मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम ने चितरंगी तहसील के नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार कोल को 4000 रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार, 25 नवंबर को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में राजस्व निरीक्षक (RI) हरी प्रसाद वैश को भी आरोपी बनाया गया है।

Advertisment

जमीन पर कब्जा दिलाने मांगे थे 15 हजार

 इन अधिकारियों ने जमीन से बेदखली कराए जाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाइ में कुल 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का सत्यापन हुआ।

शिकायतकर्ता प्रवीण चतुर्वेदी, जो करौली (सीधी) के निवासी हैं, ने लोकायुक्त को बताया कि उन्होंने 2016 में बालाखंड, चितरंगी में 0.800 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। विक्रेता के बेटों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद प्रवीण चतुर्वेदी ने 2017 में बेदखली के लिए आवेदन किया।

चार साल पहले हो चुका था आदेश

नायब तहसीलदार अदालत ने 8 सितंबर 2021 को बेदखली का आदेश दिया था, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस आदेश का पालन नहीं कर रहे थे और इसके एवज में लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। 
 शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम ने चितरंगी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Advertisment

कार्रवाई से हड़कंप

लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़ित प्रवीण चतुर्वेदी निवासी  ग्राम/पोस्ट करौली तहसील सिहावल की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, जमीन की बेदखली कराए जाने पर नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक ने आवेदक से पैसे की मांगे थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस को की। सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने प्लानिंग के तहत चितरंगी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में दोनों अधिकारियों का रंगे हाथ पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: CM Action Against MP Police: सीएम ने रायसेन SP और मिसरोद TI को हटाया, रेप केस में ढीली कार्रवाई से नाराज

MP Rishwat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें