Advertisment

VIT Bhopal: भोपाल के VIT कॉलेज में पीलिया से 3 छात्रों की मौत! प्रशासन का पुष्टि से इनकार, 4 हजार छात्रों का कॉलेज में हंगामा

राजधानी भोपाल के VIT कैंपस में खराब खाना और दूषित पानी से छात्रों की तबीयत बिगड़ी। मौत की आशंका, प्रशासन पर मामला दबाने और छात्रों पर दबाव के आरोप।

author-image
Wasif Khan
vit college

VIT Bhopal:भोपाल के नजदीक सीहोर जिले में स्थित VIT (Vellore Institute of Technology) के कैंपस में बीती रात हालात बेकाबू हो गए। हॉस्टल में कथित तौर पर खराब खाना और दूषित पानी मिलने के बाद लगभग 100 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। कॉलेज सूत्रों के अनुसार, पीलिया से तीन छात्रों की मौत हुई है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। बंसल न्यूज भी छात्रों के मौत की पुष्टि नहीं करता है। आरोपों और अव्यवस्थाओं पर जब छात्रों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो रात में हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में घटिया पानी और खाने के कारण कई छात्रों को पीलिया हो गया है। हालत बिगड़ने के वजह से कई छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। मौत की खबर के बाद ही छात्रों का उग्र प्रदर्शन शुरू हुआ। 

Advertisment

हालांकि कॉलेज प्रशासन ने पीलिया से छात्रों की मौत की खबरों को भ्रामक बताया है और कहा कि मौत की ऐसी कोई भी घटना कॉलेज परिसर में नहीं हुई है।

छात्रों ने कैंपस में हिंसा और आगजनी की

स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब लगभग 4000 छात्र कॉलेज परिसर में इकट्ठा हो गए। विरोध उग्र हो गया और कई जगह तोड़फोड़ शुरू हो गई। छात्रों ने गुस्से में एक बस, बाइक और एम्बुलेंस को नुकसान पहुंचाया। कैंपस के आरओ प्लांट, हॉस्टल की खिड़कियों और प्रशासनिक विंग के बाहर भी तोड़फोड़ की गई। आगजनी की घटनाओं ने रात भर पूरे कैंपस को दहशत में रखा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीमों ने काफी देर बाद स्थिति पर काबू पाया।

VIT Bhopal
कॉलेज परिसर में करीब 4 हजार छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: MP IAS Santosh Verma controversy: IAS संतोष वर्मा पर एक्शन न लेने पर सिर धड़ से अलग करने की धमकी, मुंह काला करने पर 51000 के इनाम का ऐलान

Advertisment

हॉस्टल में मिल रहा खराब खाना

छात्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हॉस्टल में लगातार खराब खाना परोसा जा रहा था और पानी भी ठीक तरीके से फिल्टर नहीं होता था। कई छात्रों को उल्टी, चक्कर और कमजोरी जैसी शिकायतें हुईं। छात्रों ने दावा किया कि जब वे अस्पताल ले जाए गए, तो स्टाफ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। छात्रों ने कहा कि इस खराब व्यवस्था के कारण छात्रों को पीलिया हो गया है।

हॉस्टल के छात्रों ने यह भी कहा कि जैसे ही उन्होंने भोजन और पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, हॉस्टल स्टाफ और गार्ड्स ने उनसे बदसलूकी की। छात्रों का आरोप है कि उन्हें चुप रहने के लिए धमकाया गया और किसी तरह की शिकायत बाहर न जाने देने का दबाव बनाया गया। कुछ छात्रों ने साफ कहा कि उनके साथ मारपीट भी की गई, जिससे गुस्सा भड़क उठा और विरोध हिंसक रूप ले गया।

VIT Bhopal (1)
कॉलेज परिसर की तस्वीरें।

मामले को दबाने की कोशिश का दावा

कई छात्रों ने शिकायत की कि प्रबंधन ने लगातार मामले को दबाने की कोशिश की। किसी भी शिकायत पर स्पष्ट जवाब नहीं मिला। यूनिवर्सिटी स्तर पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वहां से भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। इसी उपेक्षा और अनदेखी की वजह से रात होते-होते पूरा कैंपस उग्र प्रदर्शन का केंद्र बन गया। छात्र हॉस्टल और मुख्य प्रवेश द्वार पर एकत्रित होकर प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते रहे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन में 20 फीट गहरे तालाब में समाई सरपंच की कार, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

भारी पुलिस बल तैनात

रात बढ़ते तनाव को देखते हुए पांच थानों से पुलिस बल बुलाया गया। आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली और मंडी थानों की टीमें कैंपस पहुंचीं। एसडीओपी और एसडीएम ने मौके पर मौजूद छात्रों से बातचीत की और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब हालात नियंत्रण में हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी रात निगरानी रखी गई।

Advertisment

30 नवंबर तक कॉलेज बंद

एसपी दीपक शुक्ला ने कहा कि फिलहाल परिसर में वातावरण सामान्य है। सुरक्षा को देखते हुए 30 नवंबर तक कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कई छात्र अपने घरों को रवाना भी हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, हॉस्टल में मौजूद बीमार छात्रों की सूची तैयार की जा रही है और उनसे आवेदन लेकर समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

वीआईटी के छात्र पानी और खाने की समस्या को लेकर परेशान में थे। जब उन्होंने इसे लेकर मैनेजमेंट से बात की, तो दोनों के बीच किसी भी तरह का समाधान नहीं मिलने पर बहस बढ़ गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस बल कैंपस पहुंचा था। रात को 4 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची, फिलहाल स्थिति नियंत्रित में हैं। अभी भी पुलिस बल तैनात है।

VIT Bhopal (2)
तनाव को देखते हुए कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रशासन ने दिया स्पष्टीकरण 

वीआईटी कॉलेज के रजिस्टार केके नायर का कहना है कि समाचार पत्रों द्वारा विवरण दिया गया है कि कॉलेज में तीन छात्रों की मौत हुई है ये पूर्णत: गलत है। कुछ छात्रों को ज्वाइंडिस की शिकायत हो गई है, जिनका अस्पताल मेें इलाज चल रहा है।

पीसीसी चीफ ने दिया बयान

मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ ने कहा कि यह सिर्फ संस्थान ही नहीं, बल्कि सरकार और पूरे सिस्टम की नाकामी है। मोटी फीस लेने के बाद भी जब बच्चों को साफ पानी और शुद्ध भोजन जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलतीं, तो इसे सीधा अपराध माना जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बच्चों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस विद्यार्थियों के साथ खड़ी रहेगी और न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी, क्योंकि प्रदेश का भविष्य किसी लापरवाही की भेंट नहीं चढ़ने दिया जा सकता।

प्रबंधन और छात्रों की आज बैठक

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आज कॉलेज प्रबंधन, प्रशासन और छात्रों की संयुक्त बैठक होगी। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि कैंपस में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें- Ratlam Teacher Murder Case Update: रतलाम में रिटायर्ड शिक्षिका हत्याकांड के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में मारी गोली, झड़प में TI भी घायल

bhopal news MP news VIT Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें