Advertisment

मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का असर: 4.5 डिग्री पहुंचा इंदौर का न्यूनतम पारा, ग्वालियर-दतिया समेत इन जिलों में छाएगा कोहरा

मध्यप्रदेश के 12 जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। इंदौर सबसे ठंडा रहा। भोपाल, इंदौर व शाजापुर में शीतलहर और कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ।

author-image
Wasif Khan
mp weather

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार (18 दिसंबर) राजधानी भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के 12 जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और मध्य हिस्से के कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave) के साथ कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

Advertisment

सुबह कई जिलों में घटी विजिबिलिटी

सुबह के समय रीवा और सागर में विजिबिलिटी 1 से 2 किलोमीटर तक दर्ज की गई। वहीं भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो और मंडला में विजिबिलिटी 2 से 4 किलोमीटर के बीच रही। उत्तरी मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी कोहरे का असर देखा गया, जिससे सुबह के समय सड़क यातायात प्रभावित रहा।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
कल्याणपुर (शहडोल)3.5
मंदसौर4.4
इंदौर / गिरवर (शाजापुर)4.5
राजगढ़4.6
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.2

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
मलाजखंड (बालाघाट)23.0
चित्रकूट (सतना)23.9
शिवपुरी24.2
नरसिंहपुर24.4
सीधी25.4
Advertisment

ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: MP में लाड़ली बहनों को 3 नहीं, अब 5 हजार रुपये तक देगी सरकार

रात के तापमान में गिरावट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में गिरावट दर्ज की गई। पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में पारा 5.4 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री, उज्जैन में 7.3 डिग्री और जबलपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश में दर्ज न्यूनतम तापमान

जिला / शहरन्यूनतम तापमान (°C)तापमान में अंतर (°C)
भोपाल5.4−4.9
इंदौर4.5−6.2
ग्वालियर9.3+1.4
उज्जैन7.3−1.6
जबलपुर9.2−0.9
रीवा7.2−0.5
सागर11.4−0.7
शाजापुर4.5−4.8
राजगढ़4.6−4.1
सीहोर6.6−3.2
रायसेन7.5−2.2
विदिशा7.9−2.8
नर्मदापुरम11.3−0.1
खजुराहो8.20
छिंदवाड़ा8.4+0.1
मंडला8.2+0.8
उमरिया6.8+1.6
शहडोल (कल्याणपुर)3.5−3.3
अनूपपुर12.2+4.6
Advertisment

अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा। भोपाल, इंदौर और शाजापुर जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखा गया। वहीं सतना, रीवा और दतिया जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में सभी संभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- MP पुलिस को मिली 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन: CM मोहन यादव ने कहा- विस्फोटक, DNA जांच के विशेष टूल, अपराधों का जल्द होगा खुलासा

अधिकतम और न्यूनतम तापमान का हाल

बीते 24 घंटों में सागर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया, जबकि अन्य सभी संभागों में तापमान सामान्य के आसपास रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल संभाग के जिलों में यह सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस तक काफी कम रहा। इंदौर और उज्जैन संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 से 2.2 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया। शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार- जियो टैगिंग के बाद शिफ्ट कर रहे पेड़, कोर्ट- जंगल में लगाने का क्या मतलब ? सरकार से मांगा जवाब

इन जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने भोपाल, सिहोर, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना जताई है। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

imd bhopal
IMD Bhopal

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 35 साल की सेवा पूरी करने वाले रिटायर्ड शिक्षकों को मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान

Advertisment
mp weather update indore weather indore weather Update Indore Weather News indore weather today indore weather forecast mp Indore Weather Bhopal Indore weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें