/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/mp-mobile-forensic-van-2025-12-18-15-49-33.jpg)
MP Police Mobile Forensic Van: मध्य प्रदेश में अपराधों की वैज्ञानिक जांच और साक्ष्य संकलन को और अधिक सटीक बनाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ी पहल की है। मध्यप्रदेश | टॉप न्यूज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय (PHQ) भोपाल से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वैन प्रदेश के विभिन्न जिलों में 'सीन ऑफ क्राइम' (अपराध स्थल) की जांच में मील का पत्थर साबित होंगी।
सटीक साक्ष्य से सजा दिलाने की दर बढ़ेगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- फॉरेंसिक आधारित जांच से अपराधों का खुलासा जल्दी होगा। सटीक वैज्ञानिक साक्ष्य मिलने से अपराधियों को सजा दिलाने की दर (Conviction Rate) बढ़ेगी। अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से पुलिस की कार्यप्रणाली और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ होगी।
₹37 करोड़ से तैयार हुआ आधुनिक बेड़ा
प्रथम चरण में 16 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई 14 वैनों को जिलों के लिए रवाना किया गया है। शेष वैन भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
कुल वैन: मध्य प्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन दी जा रही हैं।
लागत: केंद्र सरकार के सहयोग से इन वैनों की कुल लागत ₹36.94 करोड़ है।
वैन की खासियत: 'चलती-फिरती' फॉरेंसिक लैब
ये मोबाइल वैन किसी हाई-टेक लैब से कम नहीं हैं। इनमें अपराध स्थल की बारीकी से जांच के लिए निम्नलिखित अत्याधुनिक उपकरण और किट शामिल हैं।
उपकरण (Hardware):
स्टीरियो माइक्रोस्कोप और वेइंग बैलेंस।
हाई-रेजोल्यूशन DSLR कैमरा और बॉडी-वॉर्न कैमरा।
मिनी फ्रिज, एलईडी टीवी स्क्रीन और थर्मल प्रिंटर।
जांच किट (Specialized Kits):
फिंगर प्रिंट, रक्त और बाल पहचान किट।
विस्फोटक, नशीले पदार्थ (Narcotics) और आगजनी की जांच के लिए उपकरण।
बुलेट होल, गनशॉट अवशेष (GSR) और डीएनए कलेक्शन किट।
हाई-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स और टायर के निशानों की पहचान के लिए विशेष टूल।
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: MP में लाड़ली बहनों को 3 नहीं, अब 5 हजार रुपये तक देगी सरकार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें