Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में शुरू हुआ कोहरे का दौर, ग्वालियर-मुरैना समेत ये जिले चपेट में, इंदौर में शीतलहर का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के अनुसार, मप्र में मौसम शुष्क रहा। वहीं इंदौर में शीतलहर और नरसिंहपुर में कोल्ड डे का असर देखा गया। कई जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी।

author-image
Wasif Khan
mp weather

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ज्यादातर स्थिर रहा। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा। हालांकि कुछ इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिला। इंदौर जिले में शीतलहर की स्थिति रही, जबकि नरसिंहपुर जिले में शीतल दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में बड़े उतार-चढ़ाव नहीं हुए, लेकिन ठंड और कोहरे को लेकर नए अलर्ट जारी किए गए हैं।

Advertisment

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.2
कल्याणपुर (शहडोल) / राजगढ़5.6
गिरवर (शाजापुर)6.1
इंदौर6.4
मंदसौर6.7

अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिकतम 1.7 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया गया।

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
कन्नौद (देवास)13.8
नर्मदापुरम13.3
आगर12.8
सागर12.2
पृथ्वीपुर (निवाड़ी)11.7
Advertisment

ये भी पढ़ें- khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई

न्यूनतम तापमान में सामान्य गिरावट

न्यूनतम तापमान के लिहाज से भी स्थिति लगभग स्थिर रही। भोपाल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। इंदौर संभाग में यह सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। शेष सभी संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा में बना रहा। इसी दौरान इंदौर में शीतलहर और नरसिंहपुर में कोल्ड डे का असर देखा गया।

ये भी पढ़ें- MP Nursing Admission Process: M.Sc. नर्सिंग में एडमिशन मामला, HC ने MPNRC के वकील को 15 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने के दिए निर्देश

Advertisment

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी, नर्मदापुरम जिले में रिकॉर्ड किया गया, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है।

न्यूनतम तापमान में कहां हुआ कितना बदलाव

जिलावर्तमान न्यूनतम तापमान (°C)तापमान में बदलाव (°C)
भोपाल7.0-3.9
इंदौर6.4-4.6
उज्जैन9.8+1.1
शाजापुर6.1-3.1
राजगढ़5.6-3.3
विदिशा8.3-3.2
सीहोर8.4-1.7
रायसेन8.4-2.6
नर्मदापुरम13.3+1.2
पचमढ़ी5.2-1.9
बैतूल8.7-1.2
जबलपुर9.4-1.7
नरसिंहपुर9.0+0.4
सागर12.2-0.5
दमोह9.0+0.7
रीवा7.2-0.8
सतना9.6-0.3
सीधी10.2+1.4
शहडोल5.6-1.8
उमरिया7.2+1.3
अनूपपुर8.7+0.6
मंडला8.5+0.9
सिवनी10.4-4.6
मलाजखंड7.4-0.5
रतलाम10.6-0.7
धार11.2-0.5
आलीराजपुर10.9+1.8
खरगोन10.0-0.9
खंडवा9.4-1.8
बड़वानी9.5-1.1
ग्वालियर9.8-1.2
शिवपुरी10.0+1.0
श्योपुर11.0+1.0
दतिया8.4+1.1
निवाड़ी5.7-3.7
टीकमगढ़9.0+0.3
नौगांव8.3+0.1
छतरपुर8.2-0.8

क्या कहती है सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में माध्य समुद्र तल से करीब 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण (Upper Air Cyclonic Circulation) के रूप में सक्रिय है। इसके अलावा 17 दिसंबर की रात से एक नया और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- खंडवा में फिर घर वापसी: रिजवाना ने अपनाया सनातन धर्म, आराध्या बनकर अतुल के साथ लिए 7 फेरे, पहना मंगलसूत्र

शीतलहर और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने इंदौर जिले के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में हल्के से घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। रीवा, सतना और छतरपुर जिलों के लिए मध्यम से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

imd  bhopal
IMD Bhopal

 ये भी पढ़ें- Indore Court Verdict: इंदौर कोर्ट ने बच्चियों से रेप और छेड़छाड़ के दोषी को सुनाई दोहरी उम्रकैद, चॉकलेट का लालच देकर बनाया था शिकार

Advertisment
mp weather update indore weather " Indore Weather Forecast""मध्य प्रदेश में मौसम indore weather Update Indore Weather News indore weather today indore weather forecast mp Indore Weather Bhopal Indore weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें