/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/khajuraho-food-poisoning-death-2025-12-13-20-42-21.jpg)
khajuraho Food Poisoning Death: मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिजॉर्ट में हुए फूड पॉइजनिंग मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। शनिवार, 13 दिसंबर को इलाज के दौरान 18 वर्षीय हार्दिक सोनी की मौत हो गई, जिसके बाद इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है। घटना के बाद होटल प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। (KHAJURAHO NEWS)
8 दिसंबर को हुई घटना
दरअसल, सोमवार, 8 दिसंबर दोपहर 3 बजे होटल गौतम रिजॉर्ट में बने सर्वेंट क्वार्टर में खाना खाने के बाद 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। सभी को आनन-फानन में ग्वालियर रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई
फूड पॉइजनिंग से तीन की पहले हो चुकी मौत
इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई गई। इस दौरान यह भी बात सामने आई कि जिस रिजॉर्ट में यह हादसा हुआ, वहां कैबिनेट बैठक के लिए करीब 15 अधिकारियों के लिए रूम बुक किए गए थे।
ये भी पढ़ें: Shivpuri Accident: शिवपुरी में खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक किसान की मौत, दो की हालत गंभीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें