/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/mp-sehore-state-gst-raid-khemchand-madanlal-mamaji-cement-sariya-trader-hindi-news-zvj-2025-12-17-18-20-48.jpg)
सरिया एवं सीमेंट कारोबारी मै. खेमचंद मदनलाल मामाजी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा।
Sehore State GST Raid: मध्य प्रदेश के सीहोर में बुधवार को स्टेट जीएसटी (SGST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। भोपाल से पहुंची एक विशेष टीम ने शहर के जाने-माने सरिया और सीमेंट कारोबारी मैसर्स खेमचंद मदनलाल मामाजी चूने वाले के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। बिजली घर चौराहे पर स्थित इस फर्म पर अचानक हुई रेड से बाजार के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है।
टैक्स चोरी की आशंका के चलते यह कार्रवाई दुकान के साथ-साथ व्यापारी के घर पर भी जारी है। अधिकारी बिल, वाउचर और कंप्यूटर रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। टीम स्टॉक मिलान के साथ-साथ पिछले कई साल के खरीद-बिक्री के कम्प्यूटराइज्ड रिकॉर्ड की बारीकी से पड़ताल कर रही है। इधर, कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
सीहोर में जीएसटी टीम का एक्शन
सीहोर के व्यावसायिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गाड़ियों के काफिले के साथ स्टेट जीएसटी के अधिकारी बिजली घर चौराहा पहुंचे। जानकारी के अनुसार, भोपाल मुख्यालय से आई इस टीम में पुरुष अधिकारियों के साथ महिला अधिकारी भी शामिल हैं। टीम ने सीधे 'खेमचंद मदनलाल मामाजी चूने वाले' के शोरूम में एंट्री करते ही जांच शुरू कर दी।
दस्तावेजों और स्टॉक की सघन जांच
जानकारी के अनुसार भोपाल से सीहोर पहुंची जीएसटी टीम टैक्स से संबंधित अनियमितताओं को लेकर जांच कर रही है। टीम ने प्रतिष्ठान पर पहुंचते ही सबसे पहले कंप्यूटर सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया। टीम में शामिल अधिकारी फर्म के बिल बुक, वाउचर और खरीद-बिक्री रजिस्टर को खंगाल रहे हैं। इसके साथ ही, गोदाम में रखे सीमेंट की बोरियों और सरिया के भारी स्टॉक का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) किया जा रहा है ताकि कागजी रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक के अंतर को पकड़ा जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... सिमको आर्गेनिक्स फर्जीवाड़ा केस में फैसला: नकली दवा बनाने और बेचने वालों को मिली सजा, 3 साल की जेल और जुर्माना
घर तक पहुंची जांच की आंच
कार्रवाई केवल दुकान तक सीमित नहीं रही। सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी टीम के कुछ सदस्य प्रतिष्ठान संचालक के बेटे को साथ लेकर उनके निवास और अन्य संभावित ठिकानों पर भी पहुंचे हैं। वहां भी टीम दस्तावेजों की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी से जुड़ी शिकायतों या डेटा एनालिसिस के आधार पर विभाग ने इस बड़ी रेड को प्लान किया है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में ममता हुई कलंकित: जिंदा नवजात बेटी को टॉयलेट में किया फ्लश, शीट तोड़कर निकाला शव, PM रिपोर्ट में रूह कंपा देने वाला खुलासा
मीडिया से बनाई दूरी, कार्रवाई जारी
पिछले चार घंटों से अधिक समय से जारी इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने पूरी गोपनीयता बरत रखी है। भोपाल से आए अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। टीम का कहना है कि पूरी जांच प्रक्रिया और दस्तावेजों के मिलान के बाद ही किसी ठोस नतीजे या पेनल्टी की जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... MP High Court: आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट का फैसला, बहादुरी के आधार पर प्रमोशन कानूनी हक नहीं, प्रधान पुलिस आरक्षक की अपील खारिज
ये खबर भी पढ़ें... MP New Leave Rules: सीएल चाहिए तो अब 3 दिन पहले देना होगा आवेदन, एमपी में कर्मचारियों की छुट्टी के नियमों में बदलाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें