Advertisment

MP Ration e-KYC Update: 6 महीने से मौका फिर भी ई-केवाईसी अधूरी, अब हजारों लोगों को नहीं मिलेगा राशन

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 40 हजार राशन हितग्राहियों की e-KYC अब भी अधूरी है। अभी भी कई लोग प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगले महीने से ऐसे सभी हितग्राहियों का राशन बंद कर दिया जाएगा।

author-image
Vikram Jain
mp ration ekyc update  1

MP Ration e-KYC Update: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक मुश्किल में पड़ सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन पाने वाले लगभग 40 हजार हितग्राहियों की ई-केवाईसी (e-KYC) अब तक लंबित है। जिला प्रशासन ने आखिरी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि इस महीने के भीतर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो अगले माह से इन हितग्राहियों का राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा।

Advertisment

6 महीने से मौका फिर नहीं कराई ई-केवाईसी

रतलाम जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत करीब 9 लाख 75 हजार लोग सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं। लेकिन इनमें से 40 हजार हितग्राहियों की ई-केवाईसी अभी भी अपडेट नहीं है। सरकार जून 2024 से लाभार्थियों को लगातार मौका दे रही है। कई बार नोटिस और संदेश भेजे गए, लेकिन फिर भी हजारों लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई, जिससे उनका नाम आगामी सूची से हट सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur Lady Gang: जबलपुर में लेडी गैंग का आतंक, युवतियों का अपहरण और लात-घूंसों पिटाई का वीडियो वायरल, 3 लड़कियां गिरफ्तार

पहले भी कटे थे 60 हजार नाम

जनवरी से मई 2024 के बीच जिले में लगभग 60 हजार लाभार्थियों के नाम ई-KYC अधूरी होने पर हटाए गए थे। बाद में सरकार ने राहत देते हुए ई-KYC पूरी होने पर उनका राशन पुनः चालू किया गया। जिले में NFSA के अन्तर्गत लोग राशन में राशन गेहूं, चावल, शक्कर, नमक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर रहे हैं। 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur School Vivad: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र की पिटाई, थप्पड़ मारे और बाल खींचे, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

40 हजार कार्ड धारक अब भी लापरवाह

जिले में इस समय लगभग 40 हजार लोगों ने अभी तक ई-KYC नहीं कराई, जबकि अधिकारी और दुकान संचालक दोनों बार-बार आग्रह कर रहे हैं। साल की शुरुआत में रतलाम में 10 लाख 20 हजार से अधिक उपयोगकर्ता NFSA में पंजीकृत थे, लेकिन समय पर e-KYC नहीं कराने वालों की संख्या लगातार कम हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... MP Voter list: SIR में तेजी लाने प्रोत्साहन और सख्ती, टारगेट पूरा करने पर BLO को आकर्षक रिवार्ड-ऑफर, लापरवाही पर एक्शन

Advertisment

प्रशासन की चेतावनी, अब बंद होगा राशन

जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि जून से लगातार हितग्राहियों से ई-KYC कराने का आग्रह किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनका अगले माह से राशन बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में अब भी लगभग 40 हजार लाभार्थियों की ई-KYC लंबित है। नई पात्रता पर्ची वाले उपभोक्ता ई-KYC करवा रहे हैं और नई पर्चियां भी जारी की जा रही हैं। जिन लोगों को नोटिस भेजे गए थे, उनमें से अधिकांश ने जवाब दे दिया है। लेकिन जिन्होंने जवाब नहीं दिया या ई-KYC नहीं कराई, उनके राशन पर रोक लगाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... MP Budget 2026-27: स्मार्ट मीटर, ग्रामीण विकास से पर्यटन तक, एमपी बजट के लिए जनता की राय होगी आधार, सरकार ने मांगे सुझाव

MP news, Ration e-KYC, Ratlam news, e-KYC Update, NFSA Beneficiaries, Ration Card Verification, e-KYC Deadline MP, Government Ration Scheme, MP Food Department, Ration Distribution Halt, Beneficiary Verification MP, MP Public Distribution System, MP Ration News, e-KYC MP, Ration Card Update, MP e-KYC Update 2025 | Ration Distribution Delay

Advertisment
ratlam news MP news E-Kyc public distribution system NFSA beneficiaries Ration Ration Card Update MP Food Department MP Ration News MP Public Distribution System MP e-KYC Update 2025 Ration Distribution Delay E-KYC Deadline MP ration card verification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें