/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/jabalpur-lady-gang-girls-kidnap-assault-video-viral-hindi-news-zvj-2025-11-23-02-22-27.jpg)
Jabalpur Lady Gang Viral Video: जबलपुर में एक खतरनाक लेडी गैंग का खुलासा हुआ है, जो युवतियों को अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर लात-घूंसों से पिटाई करती थी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर देती थी। गैंग सोशल मीडिया फेम के लिए पिटाई के वीडियो बनाकर क्षेत्र में धौंस जमाती थी। एक पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत ग्वारीघाट थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
अगवा कर मारपीट, फिर वीडियो वायरल
जबलपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस को चौंका दिया। वीडियो में चार लड़कियाँ एक युवती की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही थीं। गुस्साई लेडी गैंग युवती के बाल पकड़कर थप्पड़ मारती रही, जबकि एक अन्य युवती लगातार वीडियो बनाती रही। घटना ग्वारीघाट तट क्षेत्र की बताई जा रही है। यह वीडियो 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पीड़ित युवती की शिकायत के बाद कार्रवाई
शनिवार को पीड़ित युवती ग्वारीघाट थाने पहुंची और शिकायत की कि उसे अगवा कर मारपीट की गई और वीडियो वायरल कर दिया गया। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने वीडियो की पहचान करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें दो 17 साल की नाबालिग और एक युवती शामिल हैं, नाबालिगों को बाल सुधार गृह और युवती को जेल भेज दिया है।
धौंस जमाने के लिए बनाती थीं वीडियो
पुलिस के अनुसार, इन युवतियों ने मिलकर एक लेडी गैंग बना ली थी। इनका सोशल मीडिया पर फेमस होना और क्षेत्र में अपना दबदबा बनाना उद्देश्य था। ये धौंस जमाने के लिए लड़कियों को डराती और उनके साथ मारपीट करती थी। 15 नवंबर को आधारताल क्षेत्र में भी इन्होंने एक युवती के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया था।
ये खबर भी पढ़ें.. MP Voter list: SIR में तेजी लाने प्रोत्साहन और सख्ती, टारगेट पूरा करने पर BLO को आकर्षक रिवार्ड-ऑफर, लापरवाही पर एक्शन
लड़कियों को अगवा कर ले जाती थीं सुनसान जगह
ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि ये लड़कियाँ पहले चाकू दिखाकर किसी भी युवती को जबरदस्ती ले जाती थीं। फिर सुनसान जगह ले जाकर बाल खींचकर, लात-घूंसों से और थप्पड़ मारते हुए उनकी पिटाई थीं और पूरी घटना का वीडियो बनाती थीं। हालाँकि, पुलिस ने कहा कि अभी तक इनके खिलाफ कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। आरोपी महिलाएं कांचघर क्षेत्र की रहने वाली हैं, जो लेडी गैंग बनाकर शहर में घूमा करती थी।
ये खबर भी पढ़ें.. Jabalpur School Vivad: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र की पिटाई, थप्पड़ मारे और बाल खींचे, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल, नाबालिग भी शामिल
पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया पर फेम और “पॉपुलर दिखने” की चाह में ये किशोरियाँ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गई थीं। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों को भविष्य में सख्ती से रोका जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़ें.. Hindu Rashtra Demand: पूर्व CM उमा भारती बोलीं- भारत हिंदू राष्ट्र है, सबको स्वीकार करना होगा, यहां जितने भी मुसलमान हैं सब कन्वर्टेड
Lady Gang, Jabalpur news, Jabalpur Viral Video, Jabalpur lady gang, kidnapping, Girls kidnapping case, assault Viral video, Jabalpur crime news, Minor girls arrested, Jabalpur police action, Social media violence, Girl gang assault, MP viral video case, Teen girl criminals, Social Media Violence, MP Crime News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें