/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/sir-madhya-pradesh-2025-11-22-17-47-43.jpg)
Madhya Pradesh SIR BLO Incentive: मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने समयसीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है और जिलों में बीएलओ को तेजी से काम पूरा करने के लिए प्रोत्साहन योजनाएँ लागू की गई हैं। कई जिलों में कलेक्टरों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी से लेकर डिजिटलाइजेशन में टॉप करने पर खास उपहार देने की घोषणा की है।
SIR के लिए सख्ती के साथ-साथ प्रोत्साहन
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को समय पर और त्रुटिरहित पूरा कराने के लिए अपनी मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय के अधिकारी भी जिलों में चल रहे कार्य की आधी समीक्षा खुद कर रहे हैं।
उधर, कलेक्टरों ने बीएलओ की लापरवाही पर चेतावनी देते हुए बेहतर कार्य पर सम्मान और प्रोत्साहन की घोषणाएँ की हैं, ताकि 4 दिसंबर से पहले सभी फॉर्म भरने और डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो सके। (Voter List Revision)
भोपाल: टारगेट पूरा करने पर सम्मान
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी 2029 बीएलओ को प्रतिदिन अपने लक्ष्य पूरा करने पर प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देने की घोषणा की है। (Bhopal SIR)
- एसडीएम कार्यालयों में “स्टार ऑफ द डे” के नाम से बीएलओ की सूची भी लगाई जाएगी।
- 22 नवंबर तक 40% और 29 नवंबर तक 90% कार्य पूरा करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
निरीक्षण: गुरुवार देर रात 11:30 बजे संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी RPS जादौन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन कार्य का निरीक्षण भी किया।
ये खबर भी पढ़ें... Vidisha Development Projects: CM मोहन ने विदिशा को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, नया वॉटर पार्क और सेंचुरी बनाने की घोषणा
रीवा: 100% डिजिटलाइजेशन पर आकर्षक रिवॉर्ड
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बीएलओ की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आकर्षक रिवॉर्ड घोषित किए हैं। 100% डिजिटलाइजेशन सबसे पहले पूरा करने वाले बीएलओ को मिलेंगे:
- परिवार सहित फ्री डिनर
- मूवी टिकट
- मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की सैर
- बच्चों के लिए गेम जोन पास
- थीम कार्निवाल के फ्री टिकट
- साथ में दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र
ये खबर भी पढ़ें... MP Samosa Controversy: टेबल पर नाश्ते में समोसा देख क्यों भड़के सदस्य, बीना जनपद पंचायत की बैठक का Video Viral
इंदौर: उत्कृष्ट बीएलओ को ₹10 हजार का इनाम
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को शाल, श्रीफल और ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। (voter list revision MP)
ये खबर भी पढ़ें... MP BJP New Appointments: एमपी बीजेपी में मनोरंजन मिश्रा मोर्चा, आशुतोष तिवारी प्रकोष्ठ और जितेंद्र लिटोरिया को प्रदेश व्यवस्था प्रभारी बनाया
नगर निगम भी मैदान में सक्रिय
चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के प्रस्ताव पर नगर निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
भोपाल में डिजिटलाइजेशन का पूरा कार्य निगम अधिकारियों को सौंपा गया है।
गुरुवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जादौन ने 25 बीएलओ और ऑपरेटरों की मौजूदगी में बैठक लेकर कार्य की समीक्षा की और रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। (election commission mp)
अपर आयुक्त वरुण अवस्थी और पूरी निगम टीम ने आश्वासन दिया कि आयोग की तय समयसीमा में SIR के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...Jagdeep Dhankhar Bhopal Visit: भोपाल पहुंचे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के स्वागत में BJP नेता नदारद, दिग्विजय सिंह ने कहा- यूज एंड थ्रो पार्टी
SIR, SIR Madhya Pradesh, BLO, BHOPAL NEWS, SIR revision, Madhya Pradesh voter list, BLO incentive, Election Commission, Digitalization process, MP voter update, bhopal Collector, Voter list correction, SIR monitoring, BLO performance reward, indore news, mp news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें