/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/jabalpur-school-jai-shri-ram-controversy-1-2025-11-22-23-59-05.jpg)
Jabalpur School Jai Shri Ram Controversy Student Assault: जबलपुर के पाटन क्षेत्र स्थित मिस्पा मिशन स्कूल में एक छात्र की पिटाई के बाद माहौल गरमा गया। आरोप है कि बच्चे ने सुरक्षा गार्ड को ‘जय श्रीराम’ कहा, जिससे नाराज होकर संचालक ने उसकी सबके सामने पिटाई कर दी। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने स्कूल और थाने में जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संचालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों से इनकार किया है। ('Jai Shri Ram)
‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र की पिटाई, हुआ हंगामा
जबलपुर के मिस्पा मिशन स्कूल में कक्षा 8 के छात्र प्रबल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्ड को ‘जय श्रीराम’ बोलते ही स्कूल संचालक राजेश खंडारे ने उसे सबके सामने खींचकर पीटा।
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। छात्र ने कहा कि वह रोज की तरह गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड को ‘जय श्रीराम’ बोलकर अंदर गया था। इसके बाद उसने संचालक को ‘गुड मॉर्निंग’ कहा, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया और तुरंत उसे डांटने लगे।
ये खबर भी पढ़ें... MP Employee News: प्रमोशन में आरक्षण पर रणनीति बनाने 23 को भोपाल में जुटेंगे अजाक्स के अधिकारी-कर्मचारी, प्रभार वाले पदों पर भी होगी चर्चा
छात्र का आरोप- बाल खींचे, थप्पड़ मारे
प्रबल का कहना है कि संचालक ने उसके दोनों कान पकड़कर बाल खींचे और कई बार थप्पड़ मारे। उन्होंने चेतावनी दी कि— “कल से सिर्फ गुड मॉर्निंग बोलना… जय श्रीराम नहीं।” इसके बाद छात्र को डांटते हुए क्लास में भेज दिया गया।
इधर स्कूल संचालक के प्राचार्या का कहना है कि संचालक ने छात्र को समझाइश देने के रूप में पीटा है, उनको गलत उद्देश्य नहीं था। विवाद बढ़ता देख पाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और संचालक राजेश खंडारे के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। (Mispa Mission School Case)
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी, थाने तक पहुंचा मामला
जय श्री राम कहने पर छात्र से मारपीट की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और संचालक पर कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद बजरंग दल समेत सभी लोग पाटन थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बच्चों के हाथ में ‘धागा’ बांधने पर आपत्ति जताई गई थी। स्कूल प्रबंधन लगातार हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। बजरंग दल का कहना है कि लगातार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। (Jabalpur School Controversy)
ये खबर भी पढ़ें... Hindu Rashtra Demand: पूर्व CM उमा भारती बोलीं- भारत हिंदू राष्ट्र है, सबको स्वीकार करना होगा, यहां जितने भी मुसलमान हैं सब कन्वर्टेड
स्कूल प्रबंधन—“बच्चे के बोलने का तरीका गलत था”
स्कूल प्राचार्य सुनील दुबे ने कहा कि संचालक का उद्देश्य मारना नहीं था, बल्कि बच्चे को समझाना था। उन्होंने कहा—
- “सभी स्टाफ हिंदू हैं”
- “स्कूल में रोज माता-पिता आते हैं, बच्चे जय श्रीराम भी बोलते हैं”
- “बच्चे का बोलने का तरीका ठीक नहीं था, इसलिए डांटा गया”
- प्रबंधन ने मामले को धार्मिक रंग देने का विरोध किया।
मामले की जांच में पुलिस
मामले में पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि छात्र और कुछ हिंदू संगठन के लोग शिकायत लेकर आए थे। बच्चे ने स्पष्ट कहा कि जय श्रीराम कहने पर संचालक ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... MP Voter list: SIR में तेजी लाने प्रोत्साहन और सख्ती, टारगेट पूरा करने पर BLO को आकर्षक रिवार्ड-ऑफर, लापरवाही पर एक्शन
Jabalpur Police, Jabalpur news, Jabalpur School Controversy, Jai Shri Ram, Mispa Mission School Case, Student Assault Jabalpur, Hindu Organization Protest, MP Police Investigation, School Principal Jai Shri Ram | MP School Jai Shri Ram | Student Assault Case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें