Advertisment

Neemuch BOI Rishwat Case: लोन पास कराने के लिए 15 हजार की डिमांड, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बैंक कर्मचारी

भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नीमच से सामने आए ताजा मामले में उज्जैन लोकायुक्त ने बैंक कर्मचारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
mp neemuch manasa bank staff bribery trap lokayukt action hindi news zvj

Neemuch Manasa BOI Rishwat Case Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। रिश्वतखोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी दफ्तरों में काम के बदले पैसा मांगने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। आम जनता के लिए कार्यालयों में रिश्वत का चलन अब भी बड़ी समस्या बना हुआ है। ताजा मामला नीमच के मनासा से सामने आया है, जहां उज्जैन लोकायुक्त टीम ने बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी आवेदक से लोन निकालने के एवज में पैसे मांग रहा था। कार्रवाई के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। (ujjain Lokayukta action)

Advertisment

बैंक का सब-स्टाफ रिश्वत लेते ट्रैप

रिश्वतखोरी के खिलाफ उज्जैन लोकायुक्त ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने नीमच जिले में बैंक ऑफ इंडिया की मनासा शाखा में छापामार कार्रवाई करते हुए सब-स्टाफ रूपेश कौशल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने लोन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए आवेदक महिला से 15 हजार रुपए की मांग की थी। यह कार्रवाई महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई।

Neemuch Bank of India Rishwat Case

लोन पास कराने के लिए रिश्वत की डिमांड

दरअसल, मनासा की रहने वाली आंचल नागदा (पिता लोकेश नागदा), निवासी रामनगर कॉलोनी, ने 21 नवंबर 2025 को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के एसपी आनंद यादव को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया, मनासा शाखा में तैनात सब-स्टाफ रूपेश कौशल ने उनके उद्यम क्रांति योजना के तहत 4.90 लाख रुपए के लोन को पास करने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की है।

आंचल के अनुसार, रूपेश कौशल ने साफ तौर पर कहा था— “पैसे नहीं दोगी तो तुम्हारी फाइल आगे नहीं बढ़ेगी।” लगातार दबाव और रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर आंचल ने लोकायुक्त से संपर्क किया। 

Advertisment

लोकायुक्त निरीक्षक हिना डाबर ने शिकायत का बारीकी से सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सच साबित हुई। इसके बाद सोमवार, 24 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने मनासा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा पर अचानक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बैंक सब-स्टाफ रूपेश कौशल को आवेदक से ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

नवंबर में लोकायुक्त की चौथी बड़ी कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन आनंद यादव ने बताया— “महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। यह इस महीने की चौथी बड़ी ट्रैप कार्रवाई है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा। नागरिक बेझिझक शिकायत करें, उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।”

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur Viral Video: SC-ST सम्मेलन में बवाल, भीड़ ने VHP कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा, आरोप- हो रही थीं हिंदू विरोधी गतिविधियां

Advertisment

मनासा में हड़कंप, लोगों ने ली राहत की सांस

जैसे ही रिश्वतखोर बैंक कर्मचारी के पकड़े जाने की खबर फैली, मनासा नगर में हड़कंप मच गया। बैंक के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय व्यापारियों ने कहा— “लोन के नाम पर महीनों से बैंक कर्मचारी परेशान करते हैं, अब कोई तो पकड़ा गया।”

शिकायत करने वाली आंचल नागदा ने भी राहत जताते हुए कहा— “मैं बहुत घबरा गई थी, लेकिन लोकायुक्त ने तुरंत कार्रवाई की। अब मेरा लोन भी जल्द पास होगा।”

ये खबर भी पढ़ें...  Gwalior Suicide Case: ठगी और धमकी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई 74 लाख की धोखाधड़ी की कहानी

Advertisment

कार्रवाई में 12 सदस्यीय टीम शामिल

इस कार्रवाई का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने किया। टीम में—

  • निरीक्षक हिना डाबर
  • श्याम शर्मा
  • अनिल ऑटोलीय
  • हितेश लालावत
  • उमेश जाटवा
  • इसरार समेत कुल 12 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें...Gwalior Police Spa Raid: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दूसरे राज्यों से लाई जाती थीं लड़कियां, 10 गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़ें... MP Ration e-KYC Update: 6 महीने से मौका फिर भी ई-केवाईसी अधूरी, अब हजारों लोगों को नहीं मिलेगा राशन

Neemuch news, Neemuch Rishwat Case, Lokayukt Trap Neemuch, Manasa BOI Bribery case, Corruption, Bank Staff Arrested, Loan Bribe Case, Manasa BOI Rishwat Case, Bank of India, Ujjain Lokayukt, Ujjain Lokayukt Action, Corruption in MP, Bribery in Bank, neemuch news in hindi | MP Rishwat Case

Neemuch News neemuch news in hindi Ujjain Lokayukt Corruption in mp ujjain Lokayukta action MP Rishwat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें