Advertisment

Gwalior Police Spa Raid: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दूसरे राज्यों से लाई जाती थीं लड़कियां, 10 गिरफ्तार

ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। कार्रवाई में 7 लड़कियां और 3 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले। लड़कियां उड़ीसा, हरियाणा, पंजाब और नेपाल की बताई जा रही हैं।

author-image
Vikram Jain
gwalior spa centre raid sex racket busted 10 arrested hindi news zvj

सांकेतिक फोटो।

Gwalior Police action Spa Raid: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने सिटी सेंटर क्षेत्र स्थित दो स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। छापेमारी के दौरान युवक और युवतियाँ आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जबकि मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं।

Advertisment

मामले में पुलिस ने 7 लड़कियां समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों सेंटरों का संचालन कर रहे तीन मैनेजरों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। यह पूरी कार्रवाई एएसपी विदिता डागर के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच जारी है।

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा

ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में स्थित ब्लैक पर्ल और एस एस आयुर्वेद स्पा सेंटर पर पुलिस ने एक साथ छापा मारा। जांच के दौरान पुलिस को यहां 7 लड़कियां और 3 लड़के आपत्तिजनक स्थिति में मिले। दोनों सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

ये खबर भी पढ़ें...MP Ration e-KYC Update: 6 महीने से मौका फिर भी ई-केवाईसी अधूरी, अब हजारों लोगों को नहीं मिलेगा राशन

Advertisment

पुलिस की दबिश, दूसरे राज्यों की लड़कियां मिलीं

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई लड़कियों में कई मध्यप्रदेश से बाहर की हैं। इनमें उड़ीसा, हरियाणा, पंजाब और नेपाल की युवतियां शामिल हैं। वहीं, लड़के ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Indian Army Seminar: MP में सेना का बड़ा सेमिनार, कैसा होगा 2035 का युद्ध मॉडल?, टॉप कमांडर और विशेषज्ञ करेंगे मंथन

पुलिस को मिल रही थी लगातार शिकायतें

एएसपी विदिता डागर ने बताया कि पिछले कुछ समय से इन स्पा सेंटरों में अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। लगातार जांच और निगरानी के बाद शनिवार को छापेमारी की गई, जिसमें पूरे रैकेट का पर्दाफाश हुआ।

Advertisment

स्पा सेंटर मैनेजर और संचालक हिरासत में

पुलिस ने दो पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है, जो इन स्पा सेंटरों को मैनेज कर रहे थे। स्पा का मालिक कौन है, सेंटर किस नाम से रजिस्टर्ड है, लड़कियां कहां रहती हैं, इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur Lady Gang: जबलपुर में लेडी गैंग का आतंक, युवतियों का अपहरण और लात-घूंसों पिटाई का वीडियो वायरल, 3 लड़कियां गिरफ्तार

कई दिनों से चल रहा था रैकेट

पुलिस को शक है कि यह रैकेट कई दिनों से चल रहा था। सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए ग्राहकों को बुलाया जाता था। जांच आगे बढ़ते ही कई और खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल, ग्वालियर में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur School Vivad: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र की पिटाई, थप्पड़ मारे और बाल खींचे, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Gwalior Spa raid, sex racket,  busted sex racket, spa centre police raid, MP news, Gwalior sex racket, spa raid gwalior, Sex racket busted, Gwalior Police action, Gwalior sex racket case, Gwalior crime news, Spa centre illegal activity, IPS Vidita Dagar, Gwalior Police

Sex racket MP news Gwalior Crime News busted sex racket gwalior police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें