/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/gwalior-manish-rajput-suicide-74-lakh-fraud-case-hindi-news-zvj-2025-11-24-01-59-48.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Gwalior Manish Rajput Suicide 74 Lakh Fraud Case: ग्वालियर में 29 साल के मनीष राजपूत की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सुसाइड नोट और सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की है। जांच में सामने आया है कि मनीष नौकरी, बिजनेस और सट्टे के नाम पर लगातार ठगे जाने और धमकाए जाने से मानसिक रूप से परेशान था। अपने सुसाइड नोट में उसने पिता से माफी मांगते हुए 74 लाख रुपए की ठगी और धोखाधड़ी की पूरी कहानी लिखी।
सुसाइड नोट में सामने आया मनीष का दर्द
दरअसल, ग्वालियर में सिरोल इलाके में रहने वाले 29 वर्षीय मनीष राजपूत ने 10 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह कदम उठाने से पहले लिखे नोट में उसने ठगी के आरोपियों के नाम लिखते हुए मानसिक प्रताड़ना और 74 लाख की धोखाधड़ी की कहानी बताई। नोट में उसने उन लोगों के नाम भी लिखे, जिन्होंने नौकरी दिलाने और बिजनेस में निवेश के नाम पर उससे लाखों रुपए लिए और धमकाया।
मनीष ने अपने दो पन्नों के सुसाइड नोट में दर्द भरे शब्दों में लिखा—
"पापा मुझे माफ करना… मैं चारों तरफ से फंस गया हूं। जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, वही धोखा दे गए।" आगे लिखा, “मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया। मुझ जैसी संतान आपको भगवान कभी न दे।” नोट में उसने स्पष्ट किया कि उसने पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया।
ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
नौकरी और सट्टे में धोखाधड़ी
जांच में सामने आया कि मनीष को विभिन्न लोगों ने नौकरी दिलाने, बिजनेस निवेश करने और सट्टे में पैसा लगाने के नाम पर ठगा।
- नौकरी के लिए: 10.70 लाख रुपए
- सट्टे में हार और उधार: 45 लाख रुपए
- अन्य व्यक्तियों को दिए गए: 18 लाख रुपए
धमकियों और मानसिक प्रताड़ना का असर
जांच में यह पता चला कि मनीष से पैसे लेने के बाद आरोपी उसे बार-बार झूठे केस में फंसाने और धमकाने की धमकी देते थे। लगातार मानसिक दबाव और डर के कारण मनीष डिप्रेशन में चला गया। सुसाइड नोट में ठगी करने वालों के नाम भी लिखे गए।
ये खबर भी पढ़ें... Betul DJ Ban: शादी-समारोहों में DJ पूरी तरह बैन, देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ट्रैफिक जाम हुआ तो सील होगा मैरिज गार्डन
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने सुसाइड नोट और साक्ष्यों के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में महावीर यादव, मनीष सोनवार, राहुल चौधरी, सत्येंद्र धाकड़, हरेंद्र राजपूत, रामकुमार धाकड़, भोलू मंडेलिया और मुकुल कुमार शामिल हैं।
सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बागली ने बताया, "जांच में यह सामने आया कि मनीष को लगातार धमकाया गया, पैसे नहीं लौटाए गए और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें...Bhopal: सिख समाज ने मनाया गुरू तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस, गुरूद्वारा गुरूनानकपुरा में कीर्तन और कविताएं
ये खबर भी पढ़ें...MP Budget 2026-27: स्मार्ट मीटर, ग्रामीण विकास से पर्यटन तक, एमपी बजट के लिए जनता की राय होगी आधार, सरकार ने मांगे सुझाव
Gwalior Suicide case, Suicide Note, Fraud, Extortion, Job Scam, Gwalior news, Gambling Loss, Gwalior Police,
Threats, Financial Crime, Betting Fraud, Mental Harassment, Gwalior Crime News, MP News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें