Advertisment

Jabalpur Viral Video: SC-ST सम्मेलन में बवाल, भीड़ ने VHP कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा, आरोप- हो रही थीं हिंदू विरोधी गतिविधियां

जबलपुर के मानस भवन में आयोजित ओबीसी व SC-ST सम्मेलन में अचानक हंगामा मच गया। दो युवक कार्यक्रम में घुसकर MLA सिद्धार्थ कुशवाहा के पास जाने लगे, जिसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Vikram Jain
jabalpur manas bhavan conference fight 11

Jabalpur Manas Bhavan Clash viral video: जबलपुर में रविवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन उस समय विवादों में घिर गया, जब अचानक कुछ युवक कार्यक्रम में घुस आए। इसके बाद इतनी अफरा-तफरी मची कि भीड़ ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। दोनों विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर कांग्रेस और VHP आमने-सामने आ गए हैं। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पूरी घटना को लेकर अब राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

Advertisment

मानस भवन में अफरा-तफरी, दो युवकों की पिटाई

दरअसल, जबलपुर के मानस भवन में SC/ST और ओबीसी सम्मेलन चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और सामाजिक संगठन शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लखन घनघोरिया भी मौजूद थे। भवन परिसर में बाहर किताबों की स्टॉल भी लगी हुई थीं। इसी दौरान 2–3 युवक अचानक कार्यक्रम हॉल में घुस आए और हंगामा करने लगे। कुछ ही सेकंड में उपस्थित लोग आक्रोशित हो गए और युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

VHP कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने एक युवक को जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से पीटा। वीडियो में भीड़ युवकों को अंदर और बाहर दोनों जगह खदेड़ते दिखाई दे रही है। बाहर भागने पर भी लोगों ने उन्हें काफी दूर तक दौड़ाकर मारा। मौके पर मौजूद मदनमहल थाने के पुलिसकर्मी पिटाई रोकने की कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन भीड़ के सामने वे असहाय दिखे।

विधायक के पास जाना चाह रहे थे युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिन युवकों की पिटाई हुई, वे मुख्य अतिथि सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इससे कार्यक्रम में मौजूद लोग भड़क गए और उन्हें घुसपैठिया बताकर पीटना शुरू कर दिया।

Advertisment

आरोप: संघ विचारधारा के लोग कर रहे थे विरोध

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि “ये सभी लोग संघ और सरकार की विचारधारा से जुड़े हुए थे। पुलिस हमारे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि असल दोषियों को छोड़ रही है।”

ये खबर भी पढ़ें.. Jabalpur School Vivad: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र की पिटाई, थप्पड़ मारे और बाल खींचे, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

ये खबर भी पढ़ें.. Gwalior Police Spa Raid: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दूसरे राज्यों से लाई जाती थीं लड़कियां, 10 गिरफ्तार

Advertisment

VHP का पलटवार: हिंदू विरोधी बातें हो रही थीं

जिन युवकों की पिटाई हुई, वे विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। मामले में VHP के प्रांत सचिव सुमित ठाकुर ने आरोप लगाया— “सम्मेलन में हिंदू देवी–देवताओं का अपमान करने वाली किताबें बेची जा रही थीं। हम इसका शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया, हम FIR की मांग करते हैं।” VHP ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्रवाई न होने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें.. Betul DJ Ban: शादी-समारोहों में DJ पूरी तरह बैन, देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ट्रैफिक जाम हुआ तो सील होगा मैरिज गार्डन

ये खबर भी पढ़ें.. Bhopal: सिख समाज ने मनाया गुरू तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस, गुरूद्वारा गुरूनानकपुरा में कीर्तन और कविताएं

Advertisment

Jabalpur viral Video, Jabalpur Manas Bhavan Clash, VHP Workers assault, SC ST Conference, OBC, Political Controversy, Mob Attack Video, Congress Allegation, Jabalpur news, Jabalpur Police, Hindu Protest, Vishwa Hindu Parishad

jabalpur jabalpur news vishwa hindu parishad jabalpur police vhp Jabalpur viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें