/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/mp-minister-vijay-shah-controversial-statement-ladli-behna-u-turn-ratlam-hindi-news-zvj-2025-12-15-09-51-52.jpg)
लाड़ली बहनों को लेकर दी गई धमकी पर मंत्री शाह ने दी सफाई।
MP Minister Vijay Shah Controversial Statement U-Turn: मध्यप्रदेश की राजनीति में अपने विवादित और बेतुके बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार, उनका बयान लाड़ली बहना योजना से जुड़ा है। उन्होंने योजना की महिला लाभार्थियों के संदर्भ में धमकी भरा बयान दिया, जिसके बाद उनकी तीखी आलोचना हो रही है। अब मंत्री शाह ने अपने बयान से पलटी मार ली है। उन्होंने इसे 'तोड़-मरोड़कर पेश किया गया' बताया है और स्पष्ट किया है कि उनकी मंशा सिर्फ अपात्र लाभार्थियों की ओर इशारा करना था, न कि किसी को धमकाना।
धमकी वाले बयान पर घिरे विजय शाह
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह अपने बयानों के कारण फिर विवादों में हैं। रतलाम में दिए लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी प्रदेश संगठन की पूछताछ के बाद उन्होंने यू-टर्न लेते हुए सफाई दी है।
मंत्री शाह ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और यह बात उन्होंने केवल उन महिलाओं के लिए कही थी जो अपात्र होने के बावजूद योजना का लाभ ले रही हैं। है। बयान को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक बातों का मैं खंडन करता हूं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके दिल में लाड़ली बहनों को लेकर किसी भी तरह की दुर्भावना नहीं है।

विवादित बयान- जो नहीं आएंगी, फिर देखेंगे...
दरअसल, जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह ने रतलाम में 13 दिसंबर को जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में बतौर प्रभारी मंत्री हिस्सा लिया था। इसी बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी, जिस पर अधिकारी ने करीब ढाई लाख लाड़ली बहनों के होने की जानकारी दी।
संख्या जानने के बाद, मंत्री शाह ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था- “मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं। ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार तो सम्मान करने आना चाहिए। सरकार 1500 रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है। तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। भोजन हम करा देंगे। जो नहीं आएंगी, फिर देखते हैं…”
उन्होंने आगे कहा कि “जिनके ढाई-ढाई सौ रुपए बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे। किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी।”
इस बयान को सीधे तौर पर लाड़ली बहनों को धमकी के रूप में देखा गया, जिसके बाद चौतरफा आलोचना शुरू हो गई।
प्रदेश संगठन की पूछताछ के बाद यू टर्न
विवाद गहराने के बाद, रविवार को बीजेपी प्रदेश संगठन ने मंत्री विजय शाह से इस बयान को लेकर पूछताछ की गई और उन्हें हिदायत भी दी गई। संगठन की सख्ती के तुरंत बाद मंत्री शाह के सुर बदल गए और उन्होंने अपने बयान से पलटी मार ली। सफाई देते हुए मंत्री शाह ने कहा, "मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... Vijay Shah Controversy: मंत्री शाह का बयान; जो लाड़ली बहना सम्मान नहीं करेंगी, उनकी किस्त पेंडिंग कर दें, मंत्री के सवाल से असहज हो गए अधिकारी
कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री विजय शाह ने कोई विवादित बयान देकर बाद में सफाई दी हो। इससे पहले, 12 मई को उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था, उन्होंने उन्हें "आतंकियों की बहन" बताया था। उस बयान पर हंगामा मचा और विरोध बढ़ा तो अगले ही दिन, 13 मई को उन्होंने ठीक इसी तरह की सफाई दी थी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... Gwalior Marriage Cancelled: फेरों से पहले मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात, थाने पहुंचा मामला
बार-बार विवादित बयानों से संगठन असहज
मंत्री शाह के बार-बार के विवादास्पद बयानों से बीजेपी संगठन और राज्य सरकार दोनों को लगातार असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, हेमंत खंडेलवाल ने पुष्टि की है कि पार्टी ने यह मामला संज्ञान में लिया है और संगठन के स्तर पर मंत्री शाह से बात की गई है। हालांकि उन्होंने सफाई दे दी है, फिर भी पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन इस पर विचार कर रहा है और मंत्री शाह को तलब कर फिर से चेतावनी जारी कर सकता है। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस विषय पर मंत्री शाह से बातचीत कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Satna Ambulance Viral Video: रोड एक्सीडेंट में घायल ने एंबुलेंस में की उल्टी, भड़क गया ड्राइवर, मरीज की पत्नी से धुलवाई गाड़ी, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़ें... रोड पर पानी फैलने पर खूनी संघर्ष: ग्वालियर में दो पक्षों के बीच चली गोली, पत्थरबाजी और मारपीट में महिला-बच्चे समेत कई घायल
Minister Vijay Shah Controversial Statement, MP news, Minister Vijay Shah Controversial, Ladli Behna Yojana, Vijay Shah U-Turn, MP BJP
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें