Advertisment

Satna Ambulance Viral Video: रोड एक्सीडेंट में घायल ने एंबुलेंस में की उल्टी, भड़क गया ड्राइवर, मरीज की पत्नी से धुलवाई गाड़ी, वीडियो वायरल

सतना में एंबुलेंस सेवा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। हादसे में घायल को जिला अस्पताल ले जाते समय उल्टी आ गई। इस पर एंबुलेंस ड्राइवर भड़क गया और उसने घायल की पत्नी से गाड़ी की सफाई करने को मजबूर कर दिया।

author-image
Vikram Jain
satna 108 ambulance driver forces patient wife to clean vomit viral video hindi news zvj

घायल मरीज की उल्टी साफ करने के लिए पत्नी को किया मजबूर।

MP Satna Ambulance Patient Vomit Cleaning Viral Video: मध्य प्रदेश की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और 108 एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं। सतना में एक शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है, जहाँ एक सड़क हादसे में घायल मरीज को एंबुलेंस में उल्टी आने के कारण ड्राइवर ने कड़ी नाराजगी जताई। ड्राइवर ने न केवल मरीज की परेशानी को नजरअंदाज किया, बल्कि घायल मरीज की पत्नी को ही एंबुलेंस की सफाई करने के लिए मजबूर कर दिया।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। साथ ही घटना ने सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार पर बड़े प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

Advertisment

मरीज को उल्टी आने पर भड़का ड्राइवर

यह घटना मैहर जिले के रामनगर कस्बे के निवासी कमलेश रावत के साथ हुई, जो एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके पैर में गंभीर चोटें आई थीं। जिसके बाद रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद, उन्हें बेहतर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था। एंबुलेंस से ले जाने के दौरान घायल कमलेश रावत को उल्टियां हो गई, जिससे उल्टी के छींटे गाड़ी के अंदर और खिड़की से बाहर तक फैल गए।

मरीज की पत्नी को करनी पड़ी सफाई

उल्टी होने के कारण एंबुलेंस ड्राइवर भड़क गया और उसने घायल मरीज की गंभीर स्थिति को नजरअंदाज करते हुए चौंकाने वाला कदम उठाया। सतना जिला अस्पताल पहुंचते ही गेट पर ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से एंबुलेंस की सफाई करने को कहा। फिर महिला ने पानी से गाड़ी की सफाई की। इस दौरान अस्पताल के गेट पर मौजूद लोगों ने मरीज की पत्नी को एंबुलेंस की सफाई करते हुए देखा और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... Gwalior Marriage Cancelled: फेरों से पहले मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात, थाने पहुंचा मामला

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। लोग चालक की इस हरकत को 'शर्मनाक', 'अमानवीय' और 'इंसानियत से परे' बता रहे हैं। 

यह घटना सरकारी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली और एंबुलेंस स्टाफ के प्रशिक्षण पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि यह ड्राइवर की जिम्मेदारी होती है कि वह ऐसी स्थितियों के लिए तैयार रहे और साफ-सफाई सुनिश्चित करे, न कि मजबूर परिजन से करवाए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला को मजबूरन सफाई के लिए बाध्य किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... रोड पर पानी फैलने पर खूनी संघर्ष: ग्वालियर में दो पक्षों के बीच चली गोली, पत्थरबाजी और मारपीट में महिला-बच्चे समेत कई घायल

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... World's Longest Sandwich: भोपाल में बना वर्ल्ड का सबसे लंबा सैंडविच, IHM छात्रों ने सवा 7 मिनट में तैयार किया 269.9 फीट लंबा सैंडविच

ये खबर भी पढ़ें... Vidisha Bus Accident: विदिशा में स्कूली बस नदी में गिरी, भ्रमण पर जा रहे अशोकनगर के 20 से ज्यादा छात्र-स्टाफ घायल, 4 को फ्रैक्चर

Satna District Hospital, Satna Ambulance Driver Controversy, 108 Ambulance Service Controversy, mp Ambulance Service, Patient Wife vomit Cleaning viral video, satna viral video, Inhuman Behavior, satna news, mp news, Medical Negligence patient vomit clean viral video Satna District Hospital

Advertisment
MP news Ambulance Satna News Medical Negligence Satna District Hospital Satna Ambulance Driver Controversy 108 Ambulance Service Controversy satna viral video patient vomit clean viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें