/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/gwalior-bride-breaks-marriage-before-pheras-disabled-groom-10-lakh-extortion-allegation-hindi-news-zvj-2025-12-14-21-37-16.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Gwalior Disabled Groom Allegation Marriage Cancelled: मध्य प्रदेश में शादियों के सीजन के बीच ग्वालियर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बेलदार का पुरा में धूमधाम से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे प्रशांत कुशवाह और उनके परिजनों को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब वरमाला के बाद दुल्हन और उसके पिता ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
भरे मंडप में दुल्हन के पिता ने इनकार की वजह दूल्हे को पैरों से दिव्यांग होना बताया, जबकि दूल्हे के पिता ने दुल्हन पक्ष पर बारातियों को बंधक बनाने और शादी तोड़ने के बदले 10 लाख मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, 9 लाख रुपए देने के बाद ही दूल्हा पक्ष वहां से वापस लौट सका। दूल्हे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
वरमाला के बाद मंडप में नहीं आई दुल्हन
पूरा मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। दूल्हे प्रशांत और पिता लोटन कुशवाह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार 11 दिसंबर को बेलदारपुरा निवासी धर्मजीत कोठारी कुशवाह की बेटी और प्रशांत कुशवाह (निवासी नादरिया की माता गुढ़ा) के बीच होनी थी। बारात धूमधाम से मंडप में पहुंची और स्टेज पर वरमाला की रस्म भी पूरी हुई।
वरमाला होने के बाद जब फेरों के लिए दूल्हा मंडप में पहुंच गया, तब दुल्हन मंडप में नहीं आई। मंडप में दुल्हन के आने में देरी होने पर सभी हैरान हुए और दूल्हे के परिजनों ने इसको लेकर दुल्हन पक्ष से बात की, तो दुल्हन के पिता ने दुल्हन को मंडप में लाने से इनकार करते हुए शादी करने से मना कर दिया।
10 लाख रुपए मांगने का गंभीर आरोप
शिकायत के अनुसार, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को पैरों से दिव्यांग बताकर शादी तोड़ने का कारण बताया। दूल्हे के पिता लोटन कुशवाह ने कहा कि शादी करीब डेढ़ साल पहले तय हुई थी और तब से अब तक उन्होंने कभी दूल्हे को दिव्यांग नहीं बताया। तब यह बात नहीं उठाई गई। डेढ़ साल बाद दिव्यांगता का ध्यान आया। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी तोड़ने के बदले दुल्हन वालों ने 10 लाख रुपए की मांग की, जबकि वे पहले ही सामर्थ्य के अनुसार गहने और कपड़े चढ़ावा में दे चुके थे।
दूल्हे के पिता का कहना है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने जनमासे को घेर लिया और बारातियों को बंधक बना लिया। आखिरकार में दूल्हा पक्ष ने 9 लाख रुपए एकत्र करके दिए। इस लेन-देन का पंचनामा भी बनाया गया। इतना सब होने के बाद भी दुल्हन पक्ष शादी से मुकर गया और बारात को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। (refusal to marry)
ये खबर भी पढ़ें... Vidisha Bus Accident: विदिशा में स्कूली बस नदी में गिरी, भ्रमण पर जा रहे अशोकनगर के 20 से ज्यादा छात्र-स्टाफ घायल, 4 को फ्रैक्चर
फोटोग्राफर को भी धमकाया
शिकायत में यह भी बताया गया है कि दुल्हन पक्ष ने शादी में आए फोटोग्राफर को भी बंधक बना लिया और शादी से जुड़े फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाया। दूल्हे के पिता ने इस पूरे घटनाक्रम को अपमानजनक मानते हुए रविवार 14 दिसंबर को जनकगंज थाने में दुल्हन और उसके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने कहा कि दूल्हे के पिता की शिकायत पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... Satna Ambulance Viral Video: रोड एक्सीडेंट में घायल ने एंबुलेंस में की उल्टी, भड़क गया ड्राइवर, मरीज की पत्नी से धुलवाई गाड़ी, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़ें... रोड पर पानी फैलने पर खूनी संघर्ष: ग्वालियर में दो पक्षों के बीच चली गोली, पत्थरबाजी और मारपीट में महिला-बच्चे समेत कई घायल
ये खबर भी पढ़ें... World's Longest Sandwich: भोपाल में बना वर्ल्ड का सबसे लंबा सैंडविच, IHM छात्रों ने सवा 7 मिनट में तैयार किया 269.9 फीट लंबा सैंडविच
Gwalior news, Gwalior Marriage Cancelled, Disabled Groom, Gwalior Marriage case, gwalior bride breaks marriage Wedding Drama,, Dowry Dispute, Janakganj Police gwalior, Wedding Fraud case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें