Advertisment

कटनी में आयकर विभाग का छापा: कार पर स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंचे अफसर, खनन कारोबारी के ठिकानों पर रेड

मध्यप्रदेश के कटनी में आयकर विभाग ने बड़े माइनिंग कारोबारियों जगदीश पटेल और संतोष पटेल के ठिकानों पर छापेमारी की है। 50 से अधिक अधिकारी होटल, घर और ऑफिस में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

author-image
Vikram Jain
mp katni income tax raid mining businessmen

Income Tax Raid Katni।

Income Tax Raid Katni: मध्य प्रदेश के कटनी में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए माइनिंग कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग की टीमों ने माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल-संतोष पटेल और बीजेपी नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। पूरा मामला आयकर चोरी और अवैध लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह रही कि अधिकारी अपनी गाड़ियों पर 'स्वच्छता अभियान' के स्टीकर लगाकर पहुंचे थे, ताकि किसी को कार्रवाई की भनक न लग सके। अभी घर, ऑफिस और होटलों में दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की सघन जांच जारी है।

Advertisment

अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कटनी में अवैध माइनिंग और बड़े पैमाने पर आयकर चोरी की शिकायतों के बाद विभाग ने यह योजनाबद्ध कार्रवाई की है। भोपाल और जबलपुर से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीमों ने सुबह होते ही शहर के कई इलाकों को घेर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका

जगदीश और संतोष पटेल के ठिकानों पर रेड

आयकर विभाग के निशाने पर मुख्य रूप से माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और संतोष पटेल हैं। इनके विश्राम बाबा स्थित निवास और निजी होटल में 50 से अधिक अधिकारी जांच कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों बीजेपी नेता अशोक विश्वकर्मा के यहाँ हुई कार्रवाई के बाद कई अहम सुराग हाथ लगे थे, जिसके तार जगदीश पटेल के कारोबार से जुड़े हुए थे। यह दोनों कारोबारी अंदरूनी तौर पर बड़े माइनिंग प्रोजेक्ट्स में पार्टनर बताए जाते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... ऑनलाइन गेमिंग का खूनी खेल: एविएटर गेम में 30 लाख हारने के बाद ठेकेदार ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

कार पर लगे थे स्वच्छता अभियान के स्टीकर

कार्रवाई को गोपनीय रखने के लिए आयकर विभाग ने अनूठा तरीका अपनाया। टीम जिन निजी वाहनों से पहुंची थी, उन पर 'स्वच्छता अभियान' के स्टीकर लगे हुए थे। इस चालाकी के कारण स्थानीय लोगों को भनक तक नहीं लगी कि आयकर विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... रीवा-इंदौर के बीच एक और फ्लाइट: इंडिगो एयरलाइंस का 72 सीटर विमान 22 दिसंबर से भरेगा उड़ान, देखें शेड्यूल

Advertisment

करोड़ों के अवैध लेन-देन की आशंका

सुधार न्यास कॉलोनी सहित शहर के अन्य पॉश इलाकों में भी छापेमारी जारी है। विभाग को शक है कि माइनिंग के कारोबार से कमाए गए करोड़ों रुपयों का हिसाब आयकर रिटर्न में नहीं दर्शाया गया है। अधिकारियों ने सभी ठिकानों के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। भोपाल-जबलपुर की टीमों ने संभाला मोर्च लिया है घर, ऑफिस और होटल की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें...धार के होटल में TI का शव मिलने से हड़कंप: बेड पर फैला था खून, उर्स ड्यूटी पर खरगोन से आए थे, जांच में जुटी पुलिस

Income Tax Raid Katni, Income Tax Raid, Katni Income Tax Raid, Mining Businessman Jagdish Patel IT Raid, Ashok Vishwakarma IT action, Illegal Mining, MP News, Tax Evasion Investigation Katni, Bhopal news, Jabalpur news, Katni news

Advertisment

bhopal news MP news illegal mining jabalpur news Income Tax Raid katni news Income Tax Raid Katni Katni Income Tax Raid Mining Businessman Jagdish Patel IT Raid Ashok Vishwakarma IT action Tax Evasion Investigation Katni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें