/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/dhar-ti-karan-singh-rawat-death-2025-12-19-19-19-53.jpg)
धार में होटल शिवानी के कमरे में मिला थाना प्रभारी का शव (इनसेट में मृतक करण सिंह रावत)
Dhar TI Karan Singh Rawat Death Khargone: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां मोहन टॉकीज क्षेत्र स्थित होटल शिवानी में ठहरे थाना प्रभारी (TI) करण सिंह रावत का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। टीआई रावत धार में चल रहे उर्स आयोजन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए खरगोन से आए हुए थे। कमरे में चारों तरफ खून फैला होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी बल मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक तौर पर मामला बीमारी से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
होटल में मिला थाना प्रभारी का शव
धार के मोहन टॉकीज इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब खरगोन पुलिस विभाग के एक अधिकारी का शव होटल के कमरे में पाया गया। मृतक की पहचान करण सिंह रावत के रूप में हुई है, जो खरगोन जिले में पदस्थ थे और जो उर्स की ड्यूटी के सिलसिले में खरगोन से धार आए हुए थे। वे बरूड़ थाने के प्रभारी रह चुके थे। वर्तमान में लाइन अटैच थे।
उर्स ड्यूटी के लिए धार आए थे टीआई
जानकारी के अनुसार, टीआई करण सिंह रावत 13 दिसंबर से धार में आयोजित उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तैनात थे। वे शहर के होटल शिवानी में ठहरे हुए थे। शुक्रवार सुबह जब उनके कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
कमरे में फैला था खून, बीमारी से मौत की आशंका
घटनास्थल का मंजर बेहद गंभीर था, बेड और फर्श पर खून फैला हुआ था। अंदर बेड पर थाना प्रभारी करण सिंह रावत मृक पाए गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार, टीआई रावत लंबे समय से लीवर से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे। मौके की स्थिति को देखकर पुलिस को अंदेशा है कि उन्हें खून की उल्टियां हुई होंगी, जो उनकी मृत्यु का कारण बनीं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्पष्ट किया है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने होटल के उस हिस्से को घेर लिया है। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। वर्तमान में शव को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर होटल स्टाफ और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Dhar news, Dhar TI Karan Singh Rawat Death, TI Karan Singh Rawat Death Khargone, Khargone police, Dhar police, Dhar Shivani Hotel TI Death, MP Police Officer Found Dead, Dhar Urs, Dhar SP Mayank Rawat, Khargone News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें