Advertisment

रीवा-इंदौर के बीच एक और फ्लाइट: इंडिगो एयरलाइंस का 72 सीटर विमान 22 दिसंबर से भरेगा उड़ान, देखें शेड्यूल

रीवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए 22 दिसंबर को सीधी हवाई सेवा शुरू हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान नियमित उड़ान भरेगा। दिल्ली के बाद इंदौर के लिए हवाई सेवा शुरू होने से विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी।

author-image
Vikram Jain
rewa indore direct flight service starts 22 december indigo airlines hindi news zvj

Rewa Indore New Flight Service।

Rewa Indore New Flight Service: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के लिए हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में 22 दिसंबर का दिन बेहद खास होने जा रहा है। नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट से अब आर्थिक राजधानी इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। अब इंडिगो एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान नियमित उड़ान भरेगा। 

Advertisment

इस नई उड़ान सेवा की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुभारंभ समारोह को भव्य बनाया जाए, क्योंकि यह सेवा विंध्य और मालवा के बीच व्यापार और पर्यटन के नए द्वार खोलेगी। उन्होंने बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहली फ्लाइट से रीवा आएंगे।

रीवा से इंदौर तक सीधी उड़ान की तैयारी

मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार की कड़ी में रीवा एयरपोर्ट अब तेजी से उभर रहा है। दिल्ली के बाद अब इंदौर के लिए नियमित विमान सेवा का समय तय कर दिया गया है। 22 दिसंबर को इंडिगो एयरलाइंस का एटीआर-72 (ATR 72) विमान इस रूट पर पहली उड़ान भरेगा।

Deputy CM Rajendra Shukla Rewa
डिप्टी सीएम ने इंडिगो और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
Advertisment

रीवा-इंदौर फ्लाइट का शेड्यूल

22 दिसंबर को इंडिगो का विमान दोपहर 1:15 बजे रीवा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद दोपहर 1:35 बजे यह विमान रीवा से यात्रियों को लेकर इंदौर के लिए रवाना होगा। शुभारंभ अवसर पर इंदौर से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 40 सदस्यीय दल के साथ रीवा पहुंचेंगे, वहीं वापसी में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 70 से अधिक यात्रियों के साथ इंदौर के लिए उड़ान भरेंगे।

दिल्ली सेवा की तर्ज पर मिला रिस्पॉन्स

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि रीवा से नई दिल्ली विमान सेवा के बेहतर परिणाम सामने आए हैं। नई सेवा को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह दिखा है। इसे देखते हुए एलायंस एयर अब रविवार को भी दिल्ली-रीवा रूट पर विमान संचालन की तैयारी कर रही है। इससे व्यापारिक वर्ग और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार

रीवा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार से विंध्यवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि कैलाश विजयवर्गीय पहली फ्लाइट से रीवा आएंगे। शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक में इंडिगो के दिल्ली और मुंबई से आए अधिकारियों ने भी शिरकत की। डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट प्रशासन को यात्री सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय समेत कई जनप्रतिनिधि और एयरपोर्ट अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

Rewa Indore Flight, Indigo Airlines Rewa Flight, Indigo Airlines, Deputy CM Rajendra Shukla, Rewa news, Rewa Airport New Flight, Indigo Airlines ATR 72 Flight,  Rewa Indore Direct Flight, Kailash Vijayvargiya, mp Air Connectivity, Rewa Delhi Flight

Kailash Vijayvargiya Indigo Airlines Rewa NEWS Deputy CM Rajendra Shukla MP air connectivity Rewa Delhi Flight Rewa Indore Flight Rewa Indore New Flight Service Indigo Airlines Rewa Flight Rewa Airport New Flight Indigo Airlines ATR 72 Flight Rewa Indore Direct Flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें